जयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से आग्रह किया है कि वे प्रदेश में बीपीएल के साथ-साथ एपीएल कार्ड धारकों को भी निशुल्क राशन उपलब्ध कराएं. वहीं राशन में गेहूं के साथ अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं, ताकि लॉकडाउन में इन परिवारों की कठनाइया काफी हद तक कम हो सके.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा
देवनानी ने इस संबंध में सचिन पायलट से फोन पर वार्ता भी की और कहा कि लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद होने और रोजगार नहीं मिलने से प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और एपीएल श्रेणी का कार्ड होने से इन्हें सरकार की तरफ से राशन भी नहीं मिल पा रहा. उन्होंने सचिन पायलट से आग्रह किया कि भारतीय खाद्य निगम की ओर से प्रदेश को 34 हजार मैट्रिक टन गेहूं लॉकडाउन की समय अवधि में उपलब्ध कराया गया है, ऐसे में राज्य सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एपीएल कार्ड धारकों और अन्य जरूरतमंद लोगों को भी राशन उपलब्ध कराए जाने के आदेश तत्काल जारी करने चाहिए.
गेहूं के साथ अन्य खाद्य सामग्री करवाए जाए उपलब्ध...
देवनानी ने सचिन पायलट से आग्रह किया है कि सरकार को राशन में गेहूं के अतिरिक्त अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी जिन्हें राशन में गेहूं प्राप्त हो रहा है, उन्हें खाद्य तेल, दाल, चावल, शक्कर जैसी आवश्यक सामग्री के अभाव में जीवन यापन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
विधायक कोष से गौशाला और पक्षी घर को दी जाए राशि...
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने इस दौरान पायलट से वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए गौशाला और पक्षी घर के लिए विधायक कोष से राशि दिए जाने की स्वीकृति जारी करने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गौशालाओं में गायों और पक्षी घरों में पक्षियों को चारा और दाना-पानी की पर्याप्त व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही.
यह भी पढ़ें- सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का वार्ड बॉय पाया गया Corona Positive
उन्होंने कहा कि इसके आदेश ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी की जा सकती हैं और ये डिपार्टमेंट आपके पास ही है. देवनानी ने बताया कि उन्होंने गत दिनों मुख्यमंत्री जी को भी इस संबंध में आग्रह किया था कि एपीएल श्रेणी के कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करवाया जाए.