जयपुर. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के रूप में भाजपा लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. भाजपा ही नहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी नागौर, बाड़मेर और जैसलमेर में भी हुई इसी तरह की घटना के खिलाफ लगातार आक्रमक हो रही है.
जबकि दिल्ली में सरकार बनाने के बाद राजस्थान में अपना जनाधार बढ़ाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी इससे दूर है. हालांकि पार्टी के प्रदेश सचिव का कहना है, कि अब मीडिया की आम आदमी पार्टी पर मेहरबानी हुई है, इसलिए आम आदमी के मूलभूत जरूरतों के मुद्दों के साथ ही दलित शोषित पर हो रहे अत्याचार के मामलों को भी पार्टी प्रमुखता से उठाएगी.
यह भी पढे़ं- जैसलमेर : दलित युवकों से बर्बरता का केस, 3 नाबालिग समेत 8 दस्तयाब
रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा, कि नागौर में दलित युवकों के साथ जिस प्रकार की अमानवीय घटना हुई, उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. बाड़मेर और जैसलमेर की घटनाओं के बाद यह साफ हो चुका है, कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल है. इस दौरान देवेंद्र शास्त्री ने प्रदेश की पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.
गौरतलब है, कि नागौर में दो दलित युवकों के साथ आम आदमी तरीके से मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने की घटना हुई थी. बाड़मेर में भी एक मुस्लिम युवक के साथ इसी तरह की मारपीट की घटना सामने आई है और अब जैसलमेर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो चुकी है.