जयपुर. ठगों ने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर विश्वेंद्र सिंह के नाम और हस्ताक्षर का गलत (Fake Signature of Minister Vishvendra Singh) उपयोग कर एक सहायक अभियंता के ट्रांसफर की डिजायर निकाल दी. संबंधित विभाग के ट्रांसफर करने से पहले जब कैबिनेट मिनिस्टर विश्वेंद्र सिंह के कार्यालय सहायक से इस संबंध में जानकारी ली गई तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो सका.
इसके बाद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के कार्यालय सहायक आरएएस संजय शर्मा ने सोडाला थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और जिस नंबर से डिजायर का कागज भेजा गया उसके बारे में पड़ताल की जा रही है. सोडाला थाना अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के नाम और हस्ताक्षर का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए फर्जी लेटर हेड पर एक सहायक अभियंता का तबादला करने के संबंध में डिजायर तैयार की. साथ ही फर्जी तरीके से तैयार की गई डिजायर को व्हाट्सएप के जरिए संबंधित विभाग के अधिकारी और विश्वेंद्र सिंह के कार्यालय सहायक संजय शर्मा को भेज दिया.
पढ़ें : अलवर, भरतपुर और धौलपुर बनेगा पर्यटन हबः विश्वेंद्र सिंह
मंत्री के नाम से डिजायर प्राप्त होने के बाद संबंधित विभाग ने ट्रांसफर की तैयारी तक कर डाली, लेकिन विश्वेंद्र सिंह के कार्यालय सहायक संजय शर्मा ने फर्जी लेटर हेड और मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर को पहचान लिया. उसके बाद कार्यालय सहायक संजय शर्मा ने सोडाला थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ (Office Assistant Filed Case in Fake Signature Issue) शिकायत दर्ज करवाई. जिस नंबर से डिजायर व्हाट्सएप की गई है वह नंबर कहां से ऑपरेट किया जा रहा है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लग गई है.