जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा की 3 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. बाड़ेबंदी में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साथ पहुंचे. पायलट और विश्वेंद्र सिंह करीब 2 घंटे तक शिव विलास रिसोर्ट में ही रहे. इसके बाद डिप्टी सीएम पायलट करीब 7 बजे वापस निकल गए और उनके साथ विश्वेंद्र सिंह और 6 विधायक भी निकल गए.
इस दौरान पायलट ने कहा कि एआईसीसी में सोनिया गांधी ने कांग्रेस के उम्मीदवार राज्यसभा के लिए चुनकर भेजे हैं. हमारी पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक सब एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि जितना राज्यसभा में बहुमत की जरूरत है, उससे अधिक बहुमत हमारे पास है. पायलट ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई कितना भी भ्रम फैलाएं, लेकिन राजस्थान में जो कांग्रेस और हमारे सहयोगी दल हैं, सभी ने मिलकर जितनी उम्मीद की है उससे ज्यादा वोटों से हमारे दोनों उम्मीदवारों की जीत होने वाली है.
पढ़ें- राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः राज्य में आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ा, यहां जानें...
खरीद फरोख्त के सवाल पर पायलट ने कहा कि अगर कोई प्रमाण मिलता है तो उस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए. पहले भी कई राज्यों में इस तरह की बात आई है और अब भी ऐसी ही कंप्लेंट आई होगी तभी शिकायत की गई है. लेकिन जो सिंबल पर जीत कर आए हैं वह एकजुट है. उन्होंने कहा कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन संख्या बल हमारे साथ है.
पायलट ने कहा कि अफवाह फैलाकर कोई भी व्यक्ति किसी भी दल का जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो वह नाकाम होगा. उन्होंने कहा कि धनबल के उपयोग की बात जहां तक है तो राजस्थान में कोई भी ऐसी संभावना नहीं है.
वहीं, डिप्टी सीएम पायलट ने गहलोत के खेमेबाजी के सवाल पर कहा कि हम सबका खेमा सोनिया गांधी का खेमा है, कांग्रेस पार्टी का खेमा है. जो बैठक शिव विलास में होनी थी वो अब शायद शुक्रवार को है क्योंकि केसी वेणुगोपाल देर रात 10 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी 10 बजे के बाद या सुबह ही रिसोर्ट आएंगे.