ETV Bharat / city

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान, कहा- कैबिनेट में मंत्री दे सकते हैं सुझाव, विकास कार्य में नहीं हो रहा कोई भेदभाव - rajasthan political news

कैबिनेट बैठक में मंत्रियों की बहस के मामले में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने बयान दिया (Statement of Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary) है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. सभी जगह बराबर काम हो रहा है.

Chief Minister Ashok Gehlot in the cabinet meeting
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 3:56 PM IST

जयपुर. कैबिनेट बैठक में मंत्रियों की बहस के मामले में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी (Statement of Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने सुझाव दिया था. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. सभी जगह बराबर काम हो रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये बात कही.

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा और कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होती है. कैबिनेट में मंत्री भी चर्चा के दौरान सुझाव दे सकते हैं. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. कोटा और जयपुर में बराबर काम हो रहे हैं. चौधरी ने कहा कि आज सामुदायिक विकास और ग्रामीण विकास पर चर्चा होगी. 70 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्र से जीत कर आए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ये अहम विषय है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिए गए बजट की प्रशंसा होगी.

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान

पढ़ें-गांधी परिवार के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ सकती है, उसे ही पार्टी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : महेंद्र चौधरी

उन्होंने कहा कि पानी बिजली पर सदन में चर्चा हो चुकी है, किसी विधायक की कोई मांग हुई तो उस पर भी चर्चा होगी. महेंद्र चौधरी ने कहा कि कुछ राजनीतिक नियुक्ति में कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. कुछ को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है. राज्य मंत्री बनाने पर राज्य मंत्री के बराबर ही वेतन और भत्ता दिया जाएगा. बता दें की हाल ही में हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से तीन मंत्री उलझ गए थे. विकास कार्यों को लेकर मंत्रियों ने भेदभाव के आरोप लगाए थे. कृषि भूमि पर कृषि गतिविधियों को छूट देने के प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मतभेद हो गया था.

जयपुर. कैबिनेट बैठक में मंत्रियों की बहस के मामले में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी (Statement of Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में मंत्रियों ने सुझाव दिया था. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. सभी जगह बराबर काम हो रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा पहुंचे उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए ये बात कही.

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा और कैबिनेट मीटिंग में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा होती है. कैबिनेट में मंत्री भी चर्चा के दौरान सुझाव दे सकते हैं. क्षेत्रों में किसी तरह की भेदभाव की स्थिति नहीं है. कोटा और जयपुर में बराबर काम हो रहे हैं. चौधरी ने कहा कि आज सामुदायिक विकास और ग्रामीण विकास पर चर्चा होगी. 70 से अधिक विधायक ग्रामीण क्षेत्र से जीत कर आए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ये अहम विषय है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिए गए बजट की प्रशंसा होगी.

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान

पढ़ें-गांधी परिवार के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ सकती है, उसे ही पार्टी की जिम्मेदारी लेनी चाहिए : महेंद्र चौधरी

उन्होंने कहा कि पानी बिजली पर सदन में चर्चा हो चुकी है, किसी विधायक की कोई मांग हुई तो उस पर भी चर्चा होगी. महेंद्र चौधरी ने कहा कि कुछ राजनीतिक नियुक्ति में कैबिनेट का दर्जा दिया गया है. कुछ को राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया है. राज्य मंत्री बनाने पर राज्य मंत्री के बराबर ही वेतन और भत्ता दिया जाएगा. बता दें की हाल ही में हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से तीन मंत्री उलझ गए थे. विकास कार्यों को लेकर मंत्रियों ने भेदभाव के आरोप लगाए थे. कृषि भूमि पर कृषि गतिविधियों को छूट देने के प्रस्ताव पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मतभेद हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.