जयपुर. प्रदेश में हाल ही में सरकार ने थानों पर परिवादी की एफआईआर दर्ज नहीं होने पर एसपी ऑफिस में भी एफआईआर दर्ज किए जाने की नई व्यवस्था शुरू की है. इस नई व्यवस्था में यदि थाने में पीड़ित की सुनवाई नहीं होती है तो वह एसपी ऑफिस में जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है.
सरकार की ओर से यह नई व्यवस्था लागू करने के बाद प्रदेश में 29 ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें परिवादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि एसपी ऑफिस में दर्ज हुई 29 शिकायतों की जब जांच की गई तब उसमें पाया गया कि थाना अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही पीड़ित की शिकायत थाने में दर्ज नहीं की गई.
वहीं, मामले में पुलिस मुख्यालय ने तुरंत एक्शन लेते हुए 29 थाना अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही इनमें से 9 थाना अधिकारियों को दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय से लगातार इन मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है और खुद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने भी ऐसे थाना अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, जो थाने में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित की शिकायत दर्ज नहीं कर रहे हैं.