जयपुर. ऊर्जा विभाग अपने सीएसआर फंड से करीब 4.5 करोड रुपए सवाई मानसिंह अस्पताल को देगा. ऊर्जा विभाग ने इसकी मंजूरी भी दे दी है. इसके तहत राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम एसएमएस अस्पताल में सेवाओं के विस्तार के लिए अपने सीएसआर फंड से पैसा उपलब्ध कराएगा.
ऊर्जा विभाग की ओर से मिलने वाले इन पैसों से सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. जिसके तहत एसएमएस हॉस्पिटल 40-40 लाख रुपए की दो क्रिटिकल केयर एंबुलेंस खरीदेगा. इसके लिए अस्पताल ने कवायद शुरू कर दी है.
पढ़ेंः जयपुर: मादक पदार्थों के खिलाफ सीआईडी सीबी की कार्रवाई जारी
इसके अलावा करीब 60 लाख रुपए की लागत से अस्पताल में एडवांस सोनोग्राफी मशीन खरीदी जाएगी. वहीं करीब सवा करोड़ की लागत से कैंसर के मरीजों के लिए एक कैंसर केयर बस की भी खरीद हॉस्पिटल करेगा और ये कैंसर केयर बस अत्याधुनिक तकनीकी से लैस होगी. जिससे कैंसर के मरीजों का इलाज किया जाएगा.
ये कैंसर केयर बस ऐसे स्थानों पर भी मरीजों का इलाज कर पाएगी, जहां कैंसर के इलाज की सुविधा नहीं है. इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा है, कि ऊर्जा विभाग ने अपने सीएसआर फंड से पैसा जारी करने की बात कही है. ऐसे में ऊर्जा विभाग की तरफ से मिलने वाला ये पैसा मरीजों के इलाज में खर्च किया जाएगा और अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार भी होगा.