जयपुर. अजमेरी गेट पर स्थित एमजीडी स्कूल में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोविड गाइडलाइन के चलते शिक्षण संस्थाओं को बंद करवाया गया है. इसके बावजूद एमजीडी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राओं को बुलाया गया और उनका प्रैक्टिकल करवाया गया.
पढ़ें : फोन टैपिंग प्रकरण में एसीबी ने जोधपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, गजेंद्र सिंह शेखावत का मांगा वॉइस सैंपल
बता दें कि कोविड गाइडलाइन के चलते सरकार ने शिक्षण संस्थाओं को बंद रखने और परीक्षाएं व प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर रोक के आदेश जारी किए हुए हैं. इसके बावजूद एमजीडी स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का कैमिस्ट्री का प्रैक्टिकल एग्जाम करवाया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि इसकी शिकायत मिलने पर जांच करने स्कूल पहुंची शिक्षा विभाग की महिला सदस्य को दो घंटे तक बंधक बनाकर गया. हालांकि, इस घटना को लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं.
इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार के आदेशों और कोविड-19 की अवहेलना करने पर हमने एमजीडी स्कूल के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. इसके अलावा शिक्षा विभाग के निदेशक को भी पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है.