ETV Bharat / city

राजस्थान में डेंगू का जहरीला डंक : प्रदेश में 4 हजार से भी ज्यादा मामले आए सामने, 8 की मौत

जयपुर में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे चिकित्सा विभाग की परेशानी बढ़ती जा रही है. वहीं प्रदेश में डेंगू के आंकड़े चौकाने वाले हैं. जहां पूरे प्रदेश में कुल 4 हजार 121 मामले डेंगू के अब तक सामने आ चुके हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:43 PM IST

जयपुर. प्रदेशभर में डेंगू अपने पैर पसार रहा है, राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश भर में अब तक डेंगू के 4121 मामले सामने आए हैं. तो वहीं अभी तक 8 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

प्रदेश में लगातार फैल रहे डेंगू का डंक आंकड़े चौकाने वाले

चिकित्सा विभाग भले ही लगातार डेंगू के रोकथाम के दावे कर रहा हो. लेकिन, जिस तरह से आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं उससे तो चिकित्सा विभाग फेल नजर आ रहा है. डेंगू के साथ-साथ राजधानी जयपुर, अलवर और अजमेर में चिकनगुनिया के मामले भी देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता

प्रदेश भर में अब तक 321 मामले चिकनगुनिया के सामने आए हैं लेकिन, डेंगू ने चिकित्सा विभाग की नाक में दम कर दिया है. आंकड़ों की बात करें तो जयपुर, बीकानेर, कोटा, सीकर, टोंक, अलवर, अजमेर, धौलपुर और जोधपुर आदि जिलों में सबसे अधिक मामले डेंगू के देखने को मिले हैं.

जिले भर में डेंगू का यह है हाल

जिला केस मौत
जयपुर शहर 1119 2
जयपुर ग्रामीण 573 2
कोटा 510 0
सीकर 189 1
टोंक 166 0
अजमेर 137 0
अलवर 136 0
सवाई माधोपुर 108 0
जोधपुर 132 0
भरतपुर 62 2
करौली 15 1
धौलपुर 100 0
बीकानेर 147 0

जयपुर. प्रदेशभर में डेंगू अपने पैर पसार रहा है, राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश भर में अब तक डेंगू के 4121 मामले सामने आए हैं. तो वहीं अभी तक 8 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.

प्रदेश में लगातार फैल रहे डेंगू का डंक आंकड़े चौकाने वाले

चिकित्सा विभाग भले ही लगातार डेंगू के रोकथाम के दावे कर रहा हो. लेकिन, जिस तरह से आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं उससे तो चिकित्सा विभाग फेल नजर आ रहा है. डेंगू के साथ-साथ राजधानी जयपुर, अलवर और अजमेर में चिकनगुनिया के मामले भी देखने को मिले हैं.

ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता

प्रदेश भर में अब तक 321 मामले चिकनगुनिया के सामने आए हैं लेकिन, डेंगू ने चिकित्सा विभाग की नाक में दम कर दिया है. आंकड़ों की बात करें तो जयपुर, बीकानेर, कोटा, सीकर, टोंक, अलवर, अजमेर, धौलपुर और जोधपुर आदि जिलों में सबसे अधिक मामले डेंगू के देखने को मिले हैं.

जिले भर में डेंगू का यह है हाल

जिला केस मौत
जयपुर शहर 1119 2
जयपुर ग्रामीण 573 2
कोटा 510 0
सीकर 189 1
टोंक 166 0
अजमेर 137 0
अलवर 136 0
सवाई माधोपुर 108 0
जोधपुर 132 0
भरतपुर 62 2
करौली 15 1
धौलपुर 100 0
बीकानेर 147 0
Intro:जयपुर- प्रदेश में हर दिन डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं और प्रदेश भर में हालात लगातार बेकाबू नजर आ रहे हैं


Body:प्रदेशभर में डेंगू का डंक लगातार अपने पैर पसार रहा है राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के बड़े-बड़े शहरों में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं और अब तक के आंकड़े चौंकाने वाले हैं डेंगू की बात करें तो अब तक प्रदेश भर में 4121 मामले सामने आए हैं तो वहीं अभी तक 8 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है चिकित्सा विभाग भले ही लगातार डेंगू के रोकथाम के दावे कर रही हो लेकिन जिस तरह से आंकड़े हर रोज बढ़ रहे हैं उससे तो चिकित्सा विभाग फेल नजर आ रहा है डेंगू के साथ-साथ राजधानी जयपुर अलवर अजमेर में चिकनगुनिया के मामले भी देखने को मिले हैं प्रदेश भर में अब तक 321 मामले चिकनगुनिया के सामने आए हैं लेकिन डेंगू ने चिकित्सा विभाग की नाक में दम कर दिया है आंकड़ों की बात करें तो जयपुर बीकानेर कोटा सीकर टोंक अलवर अजमेर धौलपुर जोधपुर आदि जिलों में सबसे अधिक मामले डेंगू के देखने को मिले हैं जिले भर में डेंगू का यह है हाल जिला केस मौत जयपुर शहर 1119 2 जयपुर ग्रामीण 573 2 कोटा 510 0 सीकर 189 1 टोंक 166 0 अजमेर 137 0 अलवर 136 0 सवाई माधोपुर 108 0 जोधपुर 132 0 भरतपुर 62 2 करौली 15 1 धौलपुर 100 0 बीकानेर 147 0


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.