जयपुर. विद्याधर नगर इलाके में पार्षद इम्तियाज गोरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पार्क के पास कचरा डिपो होने से कचरे की गंदगी से इलाके में कई बीमारियां फैल रही हैं. बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रही है. पार्क में जाने वाले लोगों को भी गंदी बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लोगों ने कई बार नगर निगम प्रशासन को शिकायत भी की. लेकिन इसके बावजूद भी बीवीजी कंपनी की गाड़ियां पार्क के पास ही कचा खाली कर रही है. जबकि निगम ने कचरा डिपो को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया था. वहां भी लोगों का विरोध होने से वापस निगम की गाड़ियां पार्क के पास ही कचरा खाली कर रही है.
यह भी पढ़ें- सिरोही में टोल मुक्त करवाने की मांग को लेकर धरना
पार्षद और नगर निगम सीवर समिति के चेयरमैन इम्तियाज गोरी ने बताया कि जयपुर के विद्याधर नगर में स्वर्ण जयंती पार्क के पास नगर निगम ने कचरा डिपो बना रखा है. शहर का कचरा उठाने वाली बीवीजी कंपनी की गाड़ियां पार्क के पास ही कचरा खाली कर रही है. जिससे लोगों का जीना भी मुश्किल हो रहा है. कुछ दिन पहले कचरा डिपो को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- झुंझुनू में ऑट्रो रिक्शा और स्कॉपियो के बीच टक्कर, तीन घायल
लेकिन, वहां पर भी लोगों का विरोध होने के बाद वापस से इसी जगह पर कचरा डाला जा रहा है. स्वर्ण जयंती पार्क को खूबसूरत बनाया जा रहा है. लेकिन यहां पर कचरा डिपो होने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. इसलिए कचरा डिपो को यहां से बिल्कुल ही हटाना चाहिए. कचरा डिपो की बदबू से लोगों का आना जाना भी मुश्किल हो रहा है. पार्षद ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो लेकिन जनता का काम होना चाहिए हम जनता के साथ खड़े हैं.