जयपुर. सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करवाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक लामबंद हो गए. उन्होंने कुलपति सचिवालय (Vice Chancellor's Secretariat) के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि 28 सितंबर को बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते हैं तो वें रात भर धरने पर बैठेंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Rajasthan University Teachers Association) अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित हुई सिंडिकेट में ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स को विचारार्थ सदन पटल पर नहीं रखा गया. इस कारण ये मिनट्स पास नहीं हो पाए. परिणामस्वरूप राजकीय सेवा से विश्वविद्यालय की सेवा में आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ उनके पूर्व सेवा को जोड़कर नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सेलेक्शन स्केल की प्रक्रिया भी इस वजह से लंबित हो गई.
राहुल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. शिक्षकों ने धरना देकर कुलपति से मांग की है कि मंगलवार 28 सितंबर को सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पर चर्चा कर अनुमोदित करवाएं. जिससे पूर्व सेवा से आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते तब तक उनका धरना जारी रहेगा. चाहे इसके लिए उन्हें रातभर धरना क्यों ना देना पड़े.