ETV Bharat / city

जयपुर: सिंडिकेट की विशेष बैठक बुला ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करने की मांग, शिक्षकों का कुलपति सचिवालय पर धरना - जयपुर सिंडिकेट की विशेष बैठक

जयपुर में सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करवाने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय शिक्षक लामबंद हो गए. सोमवार को शिक्षकों ने लामबंद होकर कुलपति सचिवालय के बाहर धरना दिया. शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि कल बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं हुए तो वें रात भर धरने पर बैठेंगे.

Calling a special meeting of Syndicate in Jaipur, demand to pass the minutes of Grievance Committee, teachers picket at Vice Chancellor's Secretariat, राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक,  Special meeting of Syndicate in Jaipur,  Rajasthan University Teacher,  Rajasthan University teachers mobilized,  राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षक हुए लामबंद,  राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ,  Rajasthan University Teachers Association,  राजस्थान न्यूज,  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज,  जयपुर न्यूज,  जयपुर लेटेस्ट न्यूज,  राजस्थान यूनिवर्सिटी न्यूज,  rajasthan latest news,  rajasthan news,  jaipur news,  jaipur latest news,  rajasthan university news, शिक्षकों का कुलपति सचिवालय पर धरना
जयपुर में सिंडिकेट की विशेष बैठक बुला ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करने की मांग, शिक्षकों का कुलपति सचिवालय पर धरना
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 8:20 PM IST

जयपुर. सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करवाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक लामबंद हो गए. उन्होंने कुलपति सचिवालय (Vice Chancellor's Secretariat) के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि 28 सितंबर को बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते हैं तो वें रात भर धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Rajasthan University Teachers Association) अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित हुई सिंडिकेट में ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स को विचारार्थ सदन पटल पर नहीं रखा गया. इस कारण ये मिनट्स पास नहीं हो पाए. परिणामस्वरूप राजकीय सेवा से विश्वविद्यालय की सेवा में आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ उनके पूर्व सेवा को जोड़कर नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सेलेक्शन स्केल की प्रक्रिया भी इस वजह से लंबित हो गई.

पढ़ें. रीट में कैसी-कैसी 'चीट' : 10 हजार में परीक्षा देने डमी कैंडीडेट UP से बहरोड़ आया..गफलत में असली परीक्षार्थी भी उसी सेंटर पहुंचा, दोनों गिरफ्तार

राहुल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. शिक्षकों ने धरना देकर कुलपति से मांग की है कि मंगलवार 28 सितंबर को सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पर चर्चा कर अनुमोदित करवाएं. जिससे पूर्व सेवा से आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते तब तक उनका धरना जारी रहेगा. चाहे इसके लिए उन्हें रातभर धरना क्यों ना देना पड़े.

जयपुर. सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पास करवाने की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के शिक्षक लामबंद हो गए. उन्होंने कुलपति सचिवालय (Vice Chancellor's Secretariat) के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी कि यदि 28 सितंबर को बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते हैं तो वें रात भर धरने पर बैठेंगे.

राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Rajasthan University Teachers Association) अध्यक्ष डॉ. राहुल चौधरी ने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित हुई सिंडिकेट में ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स को विचारार्थ सदन पटल पर नहीं रखा गया. इस कारण ये मिनट्स पास नहीं हो पाए. परिणामस्वरूप राजकीय सेवा से विश्वविद्यालय की सेवा में आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ उनके पूर्व सेवा को जोड़कर नहीं मिलेगा. इसके साथ ही सेलेक्शन स्केल की प्रक्रिया भी इस वजह से लंबित हो गई.

पढ़ें. रीट में कैसी-कैसी 'चीट' : 10 हजार में परीक्षा देने डमी कैंडीडेट UP से बहरोड़ आया..गफलत में असली परीक्षार्थी भी उसी सेंटर पहुंचा, दोनों गिरफ्तार

राहुल चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है. शिक्षकों ने धरना देकर कुलपति से मांग की है कि मंगलवार 28 सितंबर को सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर ग्रीवेंस कमेटी की मिनट्स पर चर्चा कर अनुमोदित करवाएं. जिससे पूर्व सेवा से आए शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बैठक बुलाने के आदेश जारी नहीं होते तब तक उनका धरना जारी रहेगा. चाहे इसके लिए उन्हें रातभर धरना क्यों ना देना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.