ETV Bharat / city

12 मई को 'नर्सेज डे' पर पदनाम बदलने की मांग हुई तेज, नर्सेज एसोसिएशन ने ACS को दिया ज्ञापन - राजस्थान में नर्सेज डे

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया हैं. यह ज्ञापन 12 मई को नर्सेज डे पर प्रदेश के 30 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों को केंद्र सरकार के अधीन आने वाले नर्सिंग स्टाफ के समान पदनाम दिए जाने को लेकर दिया गया है.

jaipur news, Nurses Day, change Nurses designation
पदनाम बदलने को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने दिया एसीएस को ज्ञापन
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:34 PM IST

जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी में दिन-रात मरीजों की देखरेख में लगे प्रदेश के 30 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों को राज्य सरकार से नर्सेज दिवस यानी 12 मई को केंद्र के समान पदनाम का तोहफा मिलने की आस है. इसी सम्बन्ध में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है. एसीएस ने नर्सिंग कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्म रुख दिखाते हुए, मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

पदनाम बदलने को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने दिया एसीएस को ज्ञापन

राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता और संयोजक विनीत शेखावत ने बताया कि 12 मई को नर्सेज दिवस पर केंद्र के समान पदनाम की मांग को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह से वार्ता की और लगभग 100 के करीब जनप्रतिनिधियों और विधायकों द्वारा लिखी गई अनुशंसा सहित कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा लिखी गई अनुशंसा का ज्ञापन दिया. इसके साथ ही एसीएस से नर्स ग्रेड प्रथम को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता, नर्सिंग अधीक्षक को प्रिंसिपल का पदनाम देने की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा

रोहित कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि वह तीन बार पत्रावली भिजवा चुके हैं और अब एक और कोशिश करेंगे. अपनी तरफ से 12 मई को केंद्र के समान पदनाम दिलाने की. शेखावत ने कहा कि राज्यभर के नर्सेज अपनी ड्यूटी करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों विधायकों के द्वारा लिखी गई अनुशंसा के आधार पर पूरी आस लगाए बैठे हैं कि मौजूदा सरकार संवेदनशील होने के साथ-साथ नर्सेज के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी.

जयपुर. कोरोना वैश्विक महामारी में दिन-रात मरीजों की देखरेख में लगे प्रदेश के 30 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों को राज्य सरकार से नर्सेज दिवस यानी 12 मई को केंद्र के समान पदनाम का तोहफा मिलने की आस है. इसी सम्बन्ध में राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह को ज्ञापन दिया है. एसीएस ने नर्सिंग कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्म रुख दिखाते हुए, मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

पदनाम बदलने को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने दिया एसीएस को ज्ञापन

राजस्थान राज्य नर्सिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता और संयोजक विनीत शेखावत ने बताया कि 12 मई को नर्सेज दिवस पर केंद्र के समान पदनाम की मांग को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह से वार्ता की और लगभग 100 के करीब जनप्रतिनिधियों और विधायकों द्वारा लिखी गई अनुशंसा सहित कैबिनेट मिनिस्टर प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा लिखी गई अनुशंसा का ज्ञापन दिया. इसके साथ ही एसीएस से नर्स ग्रेड प्रथम को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स ग्रेड द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ट्यूटर को व्याख्याता, नर्सिंग अधीक्षक को प्रिंसिपल का पदनाम देने की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा

रोहित कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि वह तीन बार पत्रावली भिजवा चुके हैं और अब एक और कोशिश करेंगे. अपनी तरफ से 12 मई को केंद्र के समान पदनाम दिलाने की. शेखावत ने कहा कि राज्यभर के नर्सेज अपनी ड्यूटी करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों विधायकों के द्वारा लिखी गई अनुशंसा के आधार पर पूरी आस लगाए बैठे हैं कि मौजूदा सरकार संवेदनशील होने के साथ-साथ नर्सेज के सम्मान का पूरा ध्यान रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.