ETV Bharat / city

कोरोना काल में वेंडिंग इंडस्ट्रीज मुश्किल दौर में, सरकार से की ये मांग - wedding industries

कोरोना काल में वेंडिंग इंडस्ट्रीज मुश्किल दौर से गुजर रही है. मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान सरकार ने छूट देना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी वेडिंग इंडस्ट्री पर ब्रेक लगा हुआ है. शादी समारोह बंद होने की वजह से हजारों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

demand from rajasthan government, wedding industries
सरकार से मांग
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन में व्यापार जगत को कई छूट दी है. ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स ने राज्य सरकार से शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को राहत प्रदान करने की मांग की है.

एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स के अध्यक्ष हेमेंद्र गजावत और सचिव विनीत जैन के अनुसार इवेंट उद्योग के प्रति सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है. पिछले साल की तरह ही इस साल का शादियों का सीजन कोरोना काल का भेंट चढ़ गया. जिसके चलते इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. सरकार को ऐसे मुश्किल दौर में इवेंट इंडस्ट्री पर ध्यान देना चाहिए और शादी समारोह की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.

सरकार से मांग

कोरोना संकट के दौर में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स ने वैक्सीनेशन अभियान चलाकर करीब 1500 लोगों को वैक्सीन भी लगवाई है. एसोसिएशन की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. शादी समारोह का सीजन 18 जुलाई तक है. उसके बाद शादी समारोह का सीजन फिर 12 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान पिछले 3 माह का सीजन कोरोना काल की भेंट चढ़ने के कारण ही इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का व्यवसाय शून्य रहा है.

पढ़ें- जयपुर: अनलॉक में कैफे खुलते ही चोरी-छिपे शुरू हुआ हुक्का बार, पुलिस ने की कार्रवाई

ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स की ओर से राज्य सरकार से अपील की गई है कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को भी राहत दी जाए ताकि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके. कोरोना के केस कम हो रहे हैं, सरकार ने सभी इंडस्ट्री को खोलने की छूट दे दी, लेकिन इवेंट इंडस्ट्री अभी बंद पड़ी है. देश के अन्य कई राज्यों में भी शादी समारोह की अनुमति दी गई है. ऐसे में राजस्थान के लोग भी दूसरे प्रदेशों में जाकर शादियां कर रहे हैं. इससे प्रदेश के इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को नुकसान हो रहा है. सरकार को विवाह स्थल खोलने की अनुमति देनी चाहिए.

जयपुर. सरकार ने मॉडिफाइड लॉकडाउन में व्यापार जगत को कई छूट दी है. ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स ने राज्य सरकार से शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को राहत प्रदान करने की मांग की है.

एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स के अध्यक्ष हेमेंद्र गजावत और सचिव विनीत जैन के अनुसार इवेंट उद्योग के प्रति सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं है. पिछले साल की तरह ही इस साल का शादियों का सीजन कोरोना काल का भेंट चढ़ गया. जिसके चलते इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया. सरकार को ऐसे मुश्किल दौर में इवेंट इंडस्ट्री पर ध्यान देना चाहिए और शादी समारोह की अनुमति दी जानी चाहिए, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके.

सरकार से मांग

कोरोना संकट के दौर में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स ने वैक्सीनेशन अभियान चलाकर करीब 1500 लोगों को वैक्सीन भी लगवाई है. एसोसिएशन की ओर से कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. शादी समारोह का सीजन 18 जुलाई तक है. उसके बाद शादी समारोह का सीजन फिर 12 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान पिछले 3 माह का सीजन कोरोना काल की भेंट चढ़ने के कारण ही इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का व्यवसाय शून्य रहा है.

पढ़ें- जयपुर: अनलॉक में कैफे खुलते ही चोरी-छिपे शुरू हुआ हुक्का बार, पुलिस ने की कार्रवाई

ऐसे में एसोसिएशन ऑफ इवेंट एंटरप्रेन्योर्स की ओर से राज्य सरकार से अपील की गई है कि शादी समारोह में 200 लोगों की अनुमति देकर इस उद्योग को भी राहत दी जाए ताकि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मिल सके. कोरोना के केस कम हो रहे हैं, सरकार ने सभी इंडस्ट्री को खोलने की छूट दे दी, लेकिन इवेंट इंडस्ट्री अभी बंद पड़ी है. देश के अन्य कई राज्यों में भी शादी समारोह की अनुमति दी गई है. ऐसे में राजस्थान के लोग भी दूसरे प्रदेशों में जाकर शादियां कर रहे हैं. इससे प्रदेश के इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को नुकसान हो रहा है. सरकार को विवाह स्थल खोलने की अनुमति देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.