ETV Bharat / city

राजस्थान: एसआई भर्ती में घटाए गए 227 पद वापस जोड़ने की मांग...शहीद स्मारक पर बेरोजगारों ने दिया धरना - The unemployed protest

राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कम किए गए 227 पदों को वापस भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगारों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया. उनका कहना है कि पहले 330 से बढ़ाकर 721 पद किए गए, लेकिन बाद में 227 पद कम कर दिए गए. जबकि आवेदनों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है.

बेरोजगारों ने दिया धरना, The unemployed protest
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में घटाए पद जोड़ने की मांग
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच ही सरकार ने सेवा नियमों का हवाला देते हुए 227 पद कम कर दिए हैं. इससे प्रदेश के बेरोजगारों में रोष है. अब बेरोजगारों ने मांग रखी है कि उपनिरीक्षक भर्ती-2016 के कम किए पद इसी भर्ती में वापस जोड़े जाएं. इसी मांग को लेकर बेरोजगारों ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरना भी दिया.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में घटाए पद जोड़ने की मांग

बेरोजगारों का कहना है कि राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में 330 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इस भर्ती के लिए नए सिरे से 2018 में आवेदन लिए गए. तब पदों की संख्या 330 से बढ़ाकर 721 कर दी गई थी. अब वापस पदों की संख्या घटाकर 511 कर दी गई है. उनका कहना है कि एसआई भर्ती आने में करीब 10 साल का समय गुजर जाता है. जिससे अगली भर्ती तक कई अभ्यर्थी बेरोजगार हो जाएंगे. इसलिए उनकी मांग है कि 227 पद वापस इस भर्ती में जोड़े जाएं.

पढ़ेंः गोमूत्र से बनेगी कैंसर की दवाईयां, इलाज होगा संभव : आयुष मंत्रालय

प्रदेश के बेरोजगारों का कहना है कि प्रदेश के 73 विधायक, सात मंत्री, छह सामाजिक संस्थाएं और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी इस संबंध में सरकार को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह मामला अटका हुआ पड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने भी 227 पदों को एसआई भर्ती 2016 में जोड़ने के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा है. जबकि प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षक के 2500 से ज्यादा पद वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच ही सरकार ने सेवा नियमों का हवाला देते हुए 227 पद कम कर दिए हैं. इससे प्रदेश के बेरोजगारों में रोष है. अब बेरोजगारों ने मांग रखी है कि उपनिरीक्षक भर्ती-2016 के कम किए पद इसी भर्ती में वापस जोड़े जाएं. इसी मांग को लेकर बेरोजगारों ने मंगलवार को शहीद स्मारक पर धरना भी दिया.

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में घटाए पद जोड़ने की मांग

बेरोजगारों का कहना है कि राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में 330 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इस भर्ती के लिए नए सिरे से 2018 में आवेदन लिए गए. तब पदों की संख्या 330 से बढ़ाकर 721 कर दी गई थी. अब वापस पदों की संख्या घटाकर 511 कर दी गई है. उनका कहना है कि एसआई भर्ती आने में करीब 10 साल का समय गुजर जाता है. जिससे अगली भर्ती तक कई अभ्यर्थी बेरोजगार हो जाएंगे. इसलिए उनकी मांग है कि 227 पद वापस इस भर्ती में जोड़े जाएं.

पढ़ेंः गोमूत्र से बनेगी कैंसर की दवाईयां, इलाज होगा संभव : आयुष मंत्रालय

प्रदेश के बेरोजगारों का कहना है कि प्रदेश के 73 विधायक, सात मंत्री, छह सामाजिक संस्थाएं और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी इस संबंध में सरकार को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह मामला अटका हुआ पड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय ने भी 227 पदों को एसआई भर्ती 2016 में जोड़ने के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा है. जबकि प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षक के 2500 से ज्यादा पद वर्तमान में रिक्त चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.