जयपुर. जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद कोविड-19 के दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.
चिकित्सा व्यवस्था हो, चाहे भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाना. पार्षदों का अत्यधिक एक्सपोजर बना हुआ है. इसी कारण उनके संक्रमित होने की संभावना भी कहीं ज्यादा है. ऐसे में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनित कर्णावट ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जयपुर ग्रेटर के सभी 150 पार्षद और इसी तरह जयपुर हेरिटेज के सभी 100 पार्षदों और उनके परिवारजनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाए.
उन्होंने कहा कि पार्षद आम जनता की सेवा में लगातार फील्ड में मौजूद हैं. ऐसे में उनके और उनके परिवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए. उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को तुरंत निर्देश जारी करें.
आपको बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सबसे पहले वैक्सीनेशन कराया गया था. लेकिन इसी निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि पार्षदों को अब तक वैक्सीन नहीं लगाया गया है. हालांकि इस संदर्भ में विभाग की ओर से 9 मई को एक आदेश भी जारी किया जा चुका है.