ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम के पार्षदों और उनके परिजनों के लिए लगाए जाएं वैक्सीनेशन कैंप - पुनीत कर्णावट

जयपुर ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर जयपुर ग्रेटर के 150 पार्षद और जयपुर हेरिटेज के 100 पार्षदों उनके परिजनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने का आग्रह किया है.

Demand for setting up vaccination camps
जयपुर नगर निगम के पार्षदों के टीकाकरण की मांग
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:31 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद कोविड-19 के दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.

Demand for setting up vaccination camps
जयपुर नगर निगम के पार्षदों के टीकाकरण की मांग

चिकित्सा व्यवस्था हो, चाहे भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाना. पार्षदों का अत्यधिक एक्सपोजर बना हुआ है. इसी कारण उनके संक्रमित होने की संभावना भी कहीं ज्यादा है. ऐसे में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनित कर्णावट ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जयपुर ग्रेटर के सभी 150 पार्षद और इसी तरह जयपुर हेरिटेज के सभी 100 पार्षदों और उनके परिवारजनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाए.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र, तहसील स्तर के सीएचसी पर कोविड-19 के 50 बेड तैयार करने के दिए सुझाव

उन्होंने कहा कि पार्षद आम जनता की सेवा में लगातार फील्ड में मौजूद हैं. ऐसे में उनके और उनके परिवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए. उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को तुरंत निर्देश जारी करें.

आपको बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सबसे पहले वैक्सीनेशन कराया गया था. लेकिन इसी निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि पार्षदों को अब तक वैक्सीन नहीं लगाया गया है. हालांकि इस संदर्भ में विभाग की ओर से 9 मई को एक आदेश भी जारी किया जा चुका है.

जयपुर. जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम के सभी पार्षद कोविड-19 के दौर में लगातार नगर निगम की सामान्य गतिविधियों के अलावा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों में जनता के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं.

Demand for setting up vaccination camps
जयपुर नगर निगम के पार्षदों के टीकाकरण की मांग

चिकित्सा व्यवस्था हो, चाहे भोजन सामग्री का समुचित वितरण करवाना. पार्षदों का अत्यधिक एक्सपोजर बना हुआ है. इसी कारण उनके संक्रमित होने की संभावना भी कहीं ज्यादा है. ऐसे में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनित कर्णावट ने चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जयपुर ग्रेटर के सभी 150 पार्षद और इसी तरह जयपुर हेरिटेज के सभी 100 पार्षदों और उनके परिवारजनों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जाए.

पढ़ें- गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र, तहसील स्तर के सीएचसी पर कोविड-19 के 50 बेड तैयार करने के दिए सुझाव

उन्होंने कहा कि पार्षद आम जनता की सेवा में लगातार फील्ड में मौजूद हैं. ऐसे में उनके और उनके परिवारजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाना चाहिए. उन्होंने चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को तुरंत निर्देश जारी करें.

आपको बता दें कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सबसे पहले वैक्सीनेशन कराया गया था. लेकिन इसी निगम से जुड़े जनप्रतिनिधि पार्षदों को अब तक वैक्सीन नहीं लगाया गया है. हालांकि इस संदर्भ में विभाग की ओर से 9 मई को एक आदेश भी जारी किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.