जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को शून्य काल के दौरान कई मामलों की गूंज रही. भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और अशोक लाहोटी ने शून्य काल में चीन से लौट रहे लोगों की वजह से कोरोना वायरस फैलने की आशंका का मामला उठाते हुए इसकी रोकथाम के लिए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की.
विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हेल्थ इमरजेंसी लगी हुई है. अब इसका असर राजस्थान में भी पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है. 50 बेड जो आइसोलेटेड हॉस्पिटल सरकार को बनाना था, उसे लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए वह पहले ही कारगर कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि सांगानेर में भी एक कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है.
पढ़ें- विधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!
वहीं, शून्य काल में राजस्थान विधानसभा में जयपुर के सांगानेर में ट्रैफिक जाम का मुद्दा भी उठा. सदन में सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि सांगानेर में रोज ट्रैफिक जाम के हालात से जनता परेशान हो रही है और ऐसे में सरकार इसका कोई समाधान करें.