ETV Bharat / city

Special: अब आसमान में भिड़ेंगे राहुल गांधी और मोदी, दूसरे राजनेताओं के भी लड़ेंगे पेंच - Kite flying on makar sakranti

जयपुर में मंकर संक्राति पर राजनेताओं की पतंग की भारी डिमांड है. जिसमें नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी से लेकर राजस्थान के सारे दिग्गज नेताओं के चेहरे वाली पतंगों से बाजार अटे पड़े हैं.

Mankar Sankranti, पीएम मोदी, jaipur news, पतंगबाजी
राजनेताओं वाली पतंग बनी पसंद
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:57 AM IST

जयपुर. मकर सक्रांति पर इस बार पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आसमान में उड़ते नजर आएंगे. इस बार पतंगों पर अभिनेताओं से ज्यादा राजनेताओं के चेहरे छाए हुए हैं. लोगों में इसे लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

राजनेताओं वाली पतंग बनी पसंद

देश में नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा हो, एनआरसी का या फिर जेएनयू में उपजे विवाद का मसला हो. इन पर देश के राजनेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यही जंग अब आसमान में भी देखने को मिलेगी. जहां नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे की काट करते नजर आएंगे तो वहीं राजस्थान के राजनेता भी आपस में टकराएंगे. दरअसल मकर सक्रांति का त्योहार सिर पर है. जयपुर के बाजार पतंग और डोर से अटे हुए हैं, लेकिन इस बार पतंग को लेकर लोगों की पसंद बदली है.

यह भी पढ़ें. सिंगर बी प्राक 9 फरवरी को आएंगे पिंकसिटी, चैरिटी कम म्यूजिकल कंसर्ट में बिखेरेंगे जादू

पीएम मोदी वाली पतंग की ज्यादा क्रेज

अब तक बच्चों की मांग कार्टून कैरेक्टर और युवाओं की पसंद अभिनेताओं की पतंग को लेकर हुआ करती थी. लेकिन इस बार राजनेताओं की पतंग को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. इनमें भी पीएम मोदी सबसे आगे हैं. वहीं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने वाली भी पतंग की डिमांड है. नए नोट और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाली पतंगें भी बाजार में छाई हुई हैं. पतंगों की कीमत मात्र 5 से 500 रुपए तक है.

30 साल से बना रहे राजनेताओं के चेहरे वाली पतंग

जयपुर के प्रमुख पतंग बाजार हांडीपुरा के पतंग निर्माता अब्दुल गफूर अंसारी सालों से राजनेताओं के चेहरे वाली पतंगें बना रहे हैं. इस बार भी अब्दुल गफूर ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और जयपुर के कई क्षेत्रीय विधायकों के चेहरे वाली पतंगे बनाई हैं. उन्होंने बताया, कि उन्हें राजनेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों की पतंगें बनाने का शौक है. वो 30 साल से इस तरह की पतंगें बना रहे हैं. हालांकि वो इन पतंगों को बेचने के बजाय गिफ्ट करना मुनासिब समझते हैं.

यह भी पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सवः पहले दिन ऊंट नृत्य ने दर्शकों का मोहा मन

बहरहाल, जयपुर में रियासत काल से पतंग उड़ाने का ट्रेंड है, लेकिन समय के साथ-साथ इन पतंगों का स्वरूप बदलता चला गया. अब पतंग निर्माता अपनी पतंगों को मनभावन बनाने के लिए उन पर राजनेताओं, अभिनेताओं और क्रिकेट सितारों की तस्वीर उकेर रहे हैं. लोग भी उत्साह के साथ इन पतंगों की खरीदारी कर रहे हैं.

जयपुर. मकर सक्रांति पर इस बार पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आसमान में उड़ते नजर आएंगे. इस बार पतंगों पर अभिनेताओं से ज्यादा राजनेताओं के चेहरे छाए हुए हैं. लोगों में इसे लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

राजनेताओं वाली पतंग बनी पसंद

देश में नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा हो, एनआरसी का या फिर जेएनयू में उपजे विवाद का मसला हो. इन पर देश के राजनेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. यही जंग अब आसमान में भी देखने को मिलेगी. जहां नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे की काट करते नजर आएंगे तो वहीं राजस्थान के राजनेता भी आपस में टकराएंगे. दरअसल मकर सक्रांति का त्योहार सिर पर है. जयपुर के बाजार पतंग और डोर से अटे हुए हैं, लेकिन इस बार पतंग को लेकर लोगों की पसंद बदली है.

यह भी पढ़ें. सिंगर बी प्राक 9 फरवरी को आएंगे पिंकसिटी, चैरिटी कम म्यूजिकल कंसर्ट में बिखेरेंगे जादू

पीएम मोदी वाली पतंग की ज्यादा क्रेज

अब तक बच्चों की मांग कार्टून कैरेक्टर और युवाओं की पसंद अभिनेताओं की पतंग को लेकर हुआ करती थी. लेकिन इस बार राजनेताओं की पतंग को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. इनमें भी पीएम मोदी सबसे आगे हैं. वहीं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का संदेश देने वाली भी पतंग की डिमांड है. नए नोट और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ वाली पतंगें भी बाजार में छाई हुई हैं. पतंगों की कीमत मात्र 5 से 500 रुपए तक है.

30 साल से बना रहे राजनेताओं के चेहरे वाली पतंग

जयपुर के प्रमुख पतंग बाजार हांडीपुरा के पतंग निर्माता अब्दुल गफूर अंसारी सालों से राजनेताओं के चेहरे वाली पतंगें बना रहे हैं. इस बार भी अब्दुल गफूर ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और जयपुर के कई क्षेत्रीय विधायकों के चेहरे वाली पतंगे बनाई हैं. उन्होंने बताया, कि उन्हें राजनेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों की पतंगें बनाने का शौक है. वो 30 साल से इस तरह की पतंगें बना रहे हैं. हालांकि वो इन पतंगों को बेचने के बजाय गिफ्ट करना मुनासिब समझते हैं.

यह भी पढ़ें. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सवः पहले दिन ऊंट नृत्य ने दर्शकों का मोहा मन

बहरहाल, जयपुर में रियासत काल से पतंग उड़ाने का ट्रेंड है, लेकिन समय के साथ-साथ इन पतंगों का स्वरूप बदलता चला गया. अब पतंग निर्माता अपनी पतंगों को मनभावन बनाने के लिए उन पर राजनेताओं, अभिनेताओं और क्रिकेट सितारों की तस्वीर उकेर रहे हैं. लोग भी उत्साह के साथ इन पतंगों की खरीदारी कर रहे हैं.

Intro:जयपुर - मकर सक्रांति पर इस बार पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत से लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आसमान में उड़ते नजर आएंगे। इस बार पतंगों पर अभिनेताओं से ज्यादा राजनेताओं के चेहरे छाए हुए हैं। जो ₹5 से ₹500 तक की लागत में बाजार में बेची जा रहे हैं। और लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है।


Body:देश में नागरिक संशोधन कानून का मुद्दा हो, या एनआरसी का, या फिर जेएनयू में उपजे विवाद का मसला हो। इन पर देश के राजनेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। और यही जंग अब आसमान में भी देखने को मिलेगी। जहां नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक-दूसरे की काट करते नजर आएंगे। तो वहीं राजस्थान के राजनेता भी आपस में टकराएंगे। दरअसल, मकर सक्रांति का त्योहार सिर पर है। और जयपुर के बाजार पतंग और डोर से अटे हुए हैं। लेकिन इस बार पतंग को लेकर लोगों का टेस्ट चेंज हुआ है। अब तक बच्चों की मांग कार्टून कैरेक्टर और युवाओं की पसंद अभिनेताओं की पतंग को लेकर हुआ करती थी। लेकिन इस बार राजनेताओं की पतंग को लेकर क्रेज़ देखने को मिल रहा है। इनमें भी पीएम मोदी सबसे आगे हैं। मोदी की पतंग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के साथ-साथ, नए नोट और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ छाई हुई हैं। जो बाजार में ₹5 से ₹500 तक बिक रही हैं।
बाईट - मोहम्मद अनवर, पतंग विक्रेता
बाईट - मोहम्मद फारुकी, खरीददार

वहीं जयपुर के प्रमुख पतंग बाजार हांडीपुरा के पतंग निर्माता अब्दुल गफूर अंसारी सालों से राजनेताओं के चेहरे वाली पतंगे बना रहे हैं। इस बार भी अब्दुल गफूर ने पीएम मोदी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, असदुद्दीन ओवैसी, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट और जयपुर के कई क्षेत्रीय विधायकों के चेहरे वाली पतंगे बनाई हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें राजनेताओं, अभिनेताओं और खिलाड़ियों की पतंगे बनाने का शौक है। और करीब 30 साल से वो इस तरह की पतंगे बना रहे हैं। हालांकि वो इन पतंगों को बेचने के बजाय गिफ्ट करना मुनासिब समझते हैं।
बाईट - अब्दुल गफूर अंसारी, पतंग निर्माता


Conclusion:बहरहाल, जयपुर में रियासत काल से पतंग उड़ाने का खासा ट्रेंड है। लेकिन समय के साथ-साथ इन पतंगों का स्वरूप बदलता चला गया। और अब पतंग निर्माता अपनी पतंगों को मनभावन बनाने के लिए उन पर राजनेताओं, अभिनेताओं और क्रिकेट सितारों की तस्वीर उकेर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.