नई दिल्ली/जयपुर. लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे राजधानी के लोगों को कई सप्ताह बाद कुछ हद तक राहत मिली है. सफर इंडिया के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का AQI 339 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में है, वहीं कई इलाकों में खराब श्रेणी में है.
दिल्ली के ओवरऑल प्रदूषण स्तर की बात करें, तो दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 339 दर्ज किया गया है. AQI 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली के कुछ इलाकों में 'गंभीर' तो कुछ इलाकों में 'बहुत खराब' जबकि कुछ इलाकों में 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया है.
![DELHI POLLUTION UPDATE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13728708_new.png)
केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली 'सफर' के मुताबिक, बुधवार को AQI 339 दर्ज किया गया, जो 'अत्यंत खराब' श्रेणी में आता है. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद 'अत्यंत खराब' और नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर 'गंभीर' श्रेणी है दर्ज हुआ है.
आईए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर...
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप