नई दिल्ली/जयपुर : राजस्थान के मंत्री के बेटे पर लगे दुष्कर्म के आरोप (minister mahesh joshi son rape-case) की जांच अब दिल्ली पुलिस करेगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पहले जीरो FIR दर्ज की थी. इसे अब सामान्य FIR में दर्ज किया जा रहा है. सदर बाजार में भी युवती ने दुष्कर्म होने का आरोप लगाया था. इसके चलते दिल्ली पुलिस ही अब जांच करेगी. वहीं इस मामले में दिल्ली में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं.
पुलिस के अनुसार, जयपुर की रहने वाली युवती ने सदर बाजार थाने को दी गई शिकायत में यह बताया था कि फेसबुक के माध्यम से वह 2020 में राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी से मिली थी. वह उसे 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर ले गया था. वहां उसे नशीला पदार्थ मिलाकर आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद जयपुर सहित कई जगह पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए. उसकी अश्लील वीडियो को वह सार्वजनिक करने की धमकी देता था. विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म की FIR, महिला दोस्त ने लगाए आरोप
युवती ने आरोप लगाया था कि मार्च 2022 में रोहित जोशी के साथ सदर बाजार स्थित एक होटल में आई थी. यहां पर रोहित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 17 अप्रैल 2022 को आखिरी बार उसने जयपुर के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. शिकायत पर दिल्ली के सदर बाजार थाने में FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में युवती के साथ सदर बाजार इलाके में भी दुष्कर्म की घटना हुई थी. इसके चलते अब इस मामले को जीरो FIR से रेगुलर एफआईआर में दर्ज किया जा रहा है. इस पूरे मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस द्वारा की जाएगी.
सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीरें वायरल, दिल्ली पुलिस को भेजी शिकायत
रविवार को दिल्ली के सदर बाजार थाने में जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज होने के बाद ही राजधानी जयपुर में जोशी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की तस्वीरें वायरल कर दीं. पीड़िता की तस्वीरों के साथ कई आपत्तिजनक कमेंट भी किए गए. पीड़िता ने इस मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ दिल्ली को शिकायत भेजी है. इसमें करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है. पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि जोशी के समर्थक सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल कर आपत्तिजनक बातें लिख रहे हैं जिससे पीड़िता की पहचान भी उजागर हो रही है. उसे सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है.
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
पीड़िता ने आरोपी से खुद और परिवार की जान को खतरा बताया है. पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी रोहित जोशी से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. इसके बाद आरोपी उसे सवाई माधोपुर लेकर गया था. जहां होटल में उसने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट भी की. मंत्री के बेटे पर शादी का झांसा देने का भी आरोप पीड़िता ने लगाया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप