ETV Bharat / city

प्राेफेसर काे वीडियाे कॉल कर अश्लील बातें करने वाले काे पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - Jaipur latest news

आप भी रहें सावधान! दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आराेपी काे पकड़ा है जाे फेसबुक पर सुंदर महिलाओं की तस्वीर देखकर उसका फाेन नंबर लेता, फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने लगता.

Indecent act with DUs professor
Indecent act with DUs professor
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 8:37 AM IST

नई दिल्ली/जयपुर. उत्तरी जिले की तिमारपुर पुलिस ने महिलाओं ओर युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक शख्स को (Timarpur police arrested accused of obscene act) राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को व्हाट्सएप वीडियो कॉल (whatsapp video calling) कर अश्लील हरकत करता था. आरोपी महिलाओं का नम्बर फेसबुक अकाउंट से लेता था. घटना से संबंधित शिकायत डीयू की प्रोफ़ेसर ने 29 जनवरी को पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि डीयू की एक प्रोफेसर ने 29 जनवरी को पुलिस में (Indecent act with DU's professor) शिकायत दी थी कि उन्हें कोई अनजान शख्स वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत कर परेशान करता है. प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. तिमारपुर की एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय पाल गुर्जर व एसआई अशोक मीणा की टीम का गठन किया गया. जिस नंबर से आरोपी व्हाट्सएप कॉल करता था उस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें- Gold ornaments theft in Sikar: ज्वेलर ने शादी के लिए तैयार किए थे सोने के जेवर, दुकान पर आए बदमाश ले भागे जेवरों की पोटली

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम ने साइबर सेल टीम का भी सहारा लिया. टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी का लोकेशन जोधपुर में मिला. डीसीपी ने बताया कि जोधपुर पहुंचने के बाद मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी का नाम पुलिस के पास था, लेकिन उसकी साफ फोटो नहीं थी. पुलिस टीम मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान के लिए खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताए हुए कोविड रजिस्ट्रशन के लिए पहुंची. जब टीम रजिस्ट्रेशन कर रही थी, उसी समय आरोपी धर्मपाल भी वहां पर पहुंच जिसे पुलिस ने दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जोधपुर में आरो प्लांट ऑपरेटर का काम करता है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. फेसबुक पर सुंदर युवतियों और महिलाओं की तस्वीर देखता और जिस महिला के साथ उसका नंबर मिलता है, उसे व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल (Obscene act by calling Delhi video) करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/जयपुर. उत्तरी जिले की तिमारपुर पुलिस ने महिलाओं ओर युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले एक शख्स को (Timarpur police arrested accused of obscene act) राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी महिलाओं को व्हाट्सएप वीडियो कॉल (whatsapp video calling) कर अश्लील हरकत करता था. आरोपी महिलाओं का नम्बर फेसबुक अकाउंट से लेता था. घटना से संबंधित शिकायत डीयू की प्रोफ़ेसर ने 29 जनवरी को पुलिस से की थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि डीयू की एक प्रोफेसर ने 29 जनवरी को पुलिस में (Indecent act with DU's professor) शिकायत दी थी कि उन्हें कोई अनजान शख्स वीडियो कॉल कर अश्लील हरकत कर परेशान करता है. प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. तिमारपुर की एसीपी स्वागत पाटिल की देखरेख में इंस्पेक्टर विजय पाल गुर्जर व एसआई अशोक मीणा की टीम का गठन किया गया. जिस नंबर से आरोपी व्हाट्सएप कॉल करता था उस नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई.

पढ़ें- Gold ornaments theft in Sikar: ज्वेलर ने शादी के लिए तैयार किए थे सोने के जेवर, दुकान पर आए बदमाश ले भागे जेवरों की पोटली

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम ने साइबर सेल टीम का भी सहारा लिया. टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से आरोपी का लोकेशन जोधपुर में मिला. डीसीपी ने बताया कि जोधपुर पहुंचने के बाद मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी का नाम पुलिस के पास था, लेकिन उसकी साफ फोटो नहीं थी. पुलिस टीम मामले की जांच करते हुए आरोपी की पहचान के लिए खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताए हुए कोविड रजिस्ट्रशन के लिए पहुंची. जब टीम रजिस्ट्रेशन कर रही थी, उसी समय आरोपी धर्मपाल भी वहां पर पहुंच जिसे पुलिस ने दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जोधपुर में आरो प्लांट ऑपरेटर का काम करता है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है. फेसबुक पर सुंदर युवतियों और महिलाओं की तस्वीर देखता और जिस महिला के साथ उसका नंबर मिलता है, उसे व्हाट्सएप के जरिए वीडियो कॉल (Obscene act by calling Delhi video) करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.