नई दिल्ली/जयपुर: गृह मंत्री अमित शाह का पीए बनकर राजस्थान के एक श्रम मंत्री को कॉल करना युवक को महंगा पड़ा. फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर इस बाबत मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस टीम दिल्ली लेकर आ रही है.
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री का पीए बनकर एक शख्स ने राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को सिफारिश के लिए कॉल किया था. मंत्री ने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि गृह मंत्री के दफ्तर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें. क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ जांच के आदेश
इसके बाद मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को की गई थी. पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स संदीप चौधरी को अलवर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.