जयपुर. जिले के खोनागोरियान थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुए लाठीचार्ज के घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस मुख्यालय पहुंचा. बता दें कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने डीजीपी को ज्ञापन सौंप पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर कहा कि लाठीचार्ज और साथ ही मृतक के परिवार के साथ जिन पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार किया है, उन तमाम दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ग्रामीणों ने साथ ही पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमे को भी हटाने की मांग की है.
पढ़ें- सोनिया गांधी ने राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर CM गहलोत से जताई नाराजगी, दी ये नसीहत
वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन में कुछ पुलिसकर्मियों का जिक्र भी किया गया है जो कि काफी लंबे समय से खोनागोरियान थाने में तैनात हैं. उन पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों की ओर से विभिन्न अनैतिक क्रियाकलापों में लिप्त होने के आरोप भी लगाए गए हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि यदि भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों की होगी. वहीं ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से ज्ञापन लेने के बाद डीजीपी ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.