ETV Bharat / city

कल यूपी के लिए रवाना होंगे बेरोजगार, राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय - उपेन यादव

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 50 बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जयपुर से यूपी के लिए रवाना होगा. वहां 24 नवंबर को होने वाले महापड़ाव को लेकर तैयारी करेगा.

उपेन यादव यूपी महापड़ाव
उपेन यादव यूपी महापड़ाव
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से सुनवाई नहीं करने के कारण अब बेरोजगार यूपी में आवाज उठाएंगे. वहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की तैयारी है. बेरोजगारों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मांगों को लेकर अनशन किया था. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके बाद सरकार ने कुछ मांगों को मान लिया लेकिन अभी भी कुछ प्रमुख मांगें बाकी हैं, जिन्हें लेकर बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं. तीन दौर की वार्ता भी विफल चुकी है.

उपेन यादव के नेतृत्व में यूपी में महापड़ाव

राहुल प्रियंका को दिखाएंगे काले झंडे

अब बेरोजगारों ने निर्णय किया है कि यूपी जाकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस का विरोध करेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. उपेन यादव ने कहा कि हम लोगों को आंदोलन करते हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं हम लोगों ने दशहरा, दिवाली, भाई दूज, गोवर्धन आदि त्योहार शहीद स्मारक पर मनाए हैं और अब यूपी में विरोध करने का निर्णय लिया है.

गोली खाने के तैयार

उन्होंने कहा कि पिछली बार यूपी में हम लोगों ने लाठियां खाई थी और हमारे सिर भी फूटे थे. अब की बार हम गोली खाने के लिए भी तैयार हैं. उपेन यादव ने कहा कि यूपी जाकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यहां की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस तरह से हम लोगों से लिखित समझौता कर आमरण अनशन तुड़वाया गया.

पढ़ें- Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग

राहुल से पूछेंगे- कब होगा न्याय ?

यादव ने कहा कि वे राहुल गांधी को हमारी मांगें बताएंगे. राहुल गांधी ने प्रचारित किया था कि अब होगा न्याय, हम लोग वहां जाकर राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय? हम लोगों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है, जिसका धमाका यूपी में होगा. हमारी लड़ाई हमारी मांगों को लेकर है. यदि हमारी मांगें पूरी हो जाती हैं, तो हम आज ही अपना आंदोलन वापस ले लेंगे. अन्यथा सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

उन्होंने कहा कि विरोध को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. प्रतिनिधि मंडल यूपी पहुंचते ही वहां खाने, रुकने, गाड़ियों प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था करेगा. कहां-कहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली होगी किस तरह विरोध होगा, इसकी भी तैयारी प्रतिनिधिमंडल करेगा.

जयपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से सुनवाई नहीं करने के कारण अब बेरोजगार यूपी में आवाज उठाएंगे. वहां प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की तैयारी है. बेरोजगारों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था.

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मांगों को लेकर अनशन किया था. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. इसके बाद सरकार ने कुछ मांगों को मान लिया लेकिन अभी भी कुछ प्रमुख मांगें बाकी हैं, जिन्हें लेकर बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं. तीन दौर की वार्ता भी विफल चुकी है.

उपेन यादव के नेतृत्व में यूपी में महापड़ाव

राहुल प्रियंका को दिखाएंगे काले झंडे

अब बेरोजगारों ने निर्णय किया है कि यूपी जाकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस का विरोध करेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे. उपेन यादव ने कहा कि हम लोगों को आंदोलन करते हुए 27 दिन पूरे हो चुके हैं हम लोगों ने दशहरा, दिवाली, भाई दूज, गोवर्धन आदि त्योहार शहीद स्मारक पर मनाए हैं और अब यूपी में विरोध करने का निर्णय लिया है.

गोली खाने के तैयार

उन्होंने कहा कि पिछली बार यूपी में हम लोगों ने लाठियां खाई थी और हमारे सिर भी फूटे थे. अब की बार हम गोली खाने के लिए भी तैयार हैं. उपेन यादव ने कहा कि यूपी जाकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यहां की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि किस तरह से हम लोगों से लिखित समझौता कर आमरण अनशन तुड़वाया गया.

पढ़ें- Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग

राहुल से पूछेंगे- कब होगा न्याय ?

यादव ने कहा कि वे राहुल गांधी को हमारी मांगें बताएंगे. राहुल गांधी ने प्रचारित किया था कि अब होगा न्याय, हम लोग वहां जाकर राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय? हम लोगों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है, जिसका धमाका यूपी में होगा. हमारी लड़ाई हमारी मांगों को लेकर है. यदि हमारी मांगें पूरी हो जाती हैं, तो हम आज ही अपना आंदोलन वापस ले लेंगे. अन्यथा सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

उन्होंने कहा कि विरोध को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है. प्रतिनिधि मंडल यूपी पहुंचते ही वहां खाने, रुकने, गाड़ियों प्रोजेक्टर आदि की व्यवस्था करेगा. कहां-कहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैली होगी किस तरह विरोध होगा, इसकी भी तैयारी प्रतिनिधिमंडल करेगा.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.