जयपुर. त्योहारी सीजन में पार्किंग, कचरे के ढेर, अतिक्रमण और बाजारों में महिला शौचालय न होना परकोटे के बाजार की बड़ी समस्याएं हैं. बुधवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पर परकोटा क्षेत्र के सभी व्यापार मंडल और जयपुर महासंघ के पदाधिकारियों ने किशनपोल विधायक अमीन कागजी और कमिश्नर अवधेश मीणा के सामने अपनी समस्या रखी. जिस पर दीपावली से पहले पार्किंग और अतिक्रमण की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गया. वहीं शौचालय और पार्किंग की स्थाई समस्या का दीपावली बाद समाधान करने की बात कही. हालांकि कागजी त्योहार के चलते अवैध रूप से संचालित थड़ी-ठेले और फुटकर व्यापारियों पर नरम दिखे.
परकोटा क्षेत्र के मुख्य बाजारों में त्योहारी सीजन में लगने वाला जाम सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. जिसका एक बड़ा कारण सुनियोजित पार्किंग व्यवस्था नहीं होने को माना जाता है. इसके अलावा कई बड़े बाजार ऐसे हैं, जहां महिलाओं के लिए अब तक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है. इसी वजह से व्यापारियों को भी शर्मिंदा होना पड़ता है. साथ ही रोड साइड बढ़ते कचरा डिपो और बरामदे में होने वाला अतिक्रमण भी व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
पढ़ें: ट्रेन में बिना टिकट मत चढ़ना : जयपुर में टिकट नहीं मिलने पर 250 लोगों पर मामला दर्ज
इसी तरह की समस्याओं को लेकर परकोटा क्षेत्र के सभी व्यापार मंडल और जयपुर महासंघ के पदाधिकारी बुधवार को हेरिटेज नगर निगम पहुंचे. जहां कागजी और कमिश्नर ने उनकी सुनवाई की. व्यापारियों ने बताया कि कई बार इस तरह की वार्ता हो चुकी है लेकिन हर बार स्थिति ढाक के तीन पात ही रहती है. वहीं विधायक ने व्यापारियों की मांगों को लेकर आश्वस्त करते हुए निगम अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. हालांकि उन्होंने कहा कि कुछ काम प्राथमिकता पर दीपावली से पहले कर लिए जाएंगे.
आपको बता दें कि वर्तमान में त्योहारी सीजन के चलते हेरिटेज नगर निगम प्रशासन नियमित रूप से बरामदे में हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. हालांकि शहर का रामगंज बाजार इलाका अब तक इस कार्रवाई से अछूता है.