जयपुर. महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर, नई दिल्ली की पहल पर बुधवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. इसमें रक्षा मंत्री ने संविधान दिवस की गतिविधियों का उद्घाटन किया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के साथ बातचीत की और उन्हें संविधान के महत्व के बारे में बताया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में युवा मामले एवं खेल मंत्री किरण रिजिजू, महानिदेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी और एडीजी (बी) मेजर जनरल संजय गुप्ता वीएसएम शामिल हुए. रक्षा मंत्री ने लाइव वीडियो कांफ्रेंस में सभी 17 निदेशालयों के एनसीसी कैडेट्स से बातचीत की और उन्होंने संविधान के महत्व और सभी नागरिकों के कर्तव्यों पर विचार विमर्श किया.
एनसीसी निदेशालय राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर आरएम कुमारासामी ने राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स के साथ इस सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कैडेट्स के साथ बातचीत करते हुए नागरिकों के मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के महत्व को दोहराया और युवाओं को राष्ट्र के अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी.
पढे़ंः बयाना के BSF जवान की त्रिपुरा में बीमारी से मौत..पैतृक गांव बैरखो में किया जाएगा अंतिम संस्कार
आने वाले सप्ताह में मुख्यालय महानिदेशक, एनसीसी की ओर से अलग अलग गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग और निबंध लेखन जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. 22 नवंबर को एनसीसी दिवस पर एनसीसी निदेशालय राजस्थान की सभी यूनिटों और बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.