ETV Bharat / city

श्राद्ध पक्ष के कारण सूने पड़े पंजीयन कार्यालय, रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट

श्राद्ध पक्ष के कारण जयपुर जिले के पंजीयन कार्यालय सूने नजर आ रहें हैं. विभाग के अनुसार पंजीयन कार्यालय अपने निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रहा है. कार्यालय में औसतन 50 रजिस्ट्री रोज हो रही थी उनकी संख्या श्राद्ध पक्ष में घटकर अब पांच ही रह गई है.

जयपुर पंजीयन कार्यालय, Jaipur Registration Office
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:45 PM IST

जयपुर. जिले के तीनों उप पंजीयन कार्यालय ने विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. वर्तमान में चल रहे श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़े हैं. इससे विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. आंकड़ो के अनुसार विभाग की आय तो बढ़ रही है, लेकिन वह अपना लक्ष्य पाने में पिछड़ रहा है.

श्राद्ध पक्ष के कारण पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट

उप पंजीयन कार्यलयों के पिछले 3 साल के आंकड़े देखें तो रजिस्ट्री से आय तो बढ़ रही है लेकिन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा. वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय की आय 988 करोड़ रुपए की हुई. वहीं, वर्ष 2018-19 में यह आय बढ़कर 1037 करोड़ की हो गई. लेकिन इन आंकड़ो में परेशान करने वाली बात यह है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था वह घट चुका है.

पढ़ें. ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

वर्ष 2017- 18 में उप पंजीयन प्रथम ने 78% लक्ष्य हासिल किया. वहीं, 2019 में लक्ष्य घटकर 64% ही रह गया. यही हाल दो अन्य उप पंजीयन कार्यलयों का भी हुआ है. ऐसे में अब वर्ष 2019-20 में विभाग की ओर से लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी की जा रही है. लेकिन हाल ही में बढ़ी डीएलसी रेट और फिर श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़ गए हैं. जहां औसतन 50 रजिस्ट्री रोज हो रही थी उनकी संख्या श्राद्ध पक्ष में घटकर अब पांच ही रह गई है.

पिछले 3 साल में रजिस्ट्री से हुई आय का विवरण

वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 535 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 283 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 171 करोड़ रुपये की आय हुई.

वर्ष 2018-19 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 551 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 301 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 185 करोड़ रुपये की आय हुई.

वर्ष 2019-20 में अब तक की बात की जाए तो उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से 211 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 111 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 559 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है.

लक्ष्य प्राप्ति का प्रतिशत

वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम ने जहां 78. 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया तो वहीं, लक्ष्य वर्ष 2018-19 में घटकर 64 40 फीसदी ही रह गया. इसी तरह वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय ने 80. 77 फीसदी का लक्ष्य प्राप्त किया. वहीं, वर्ष 2018-19 में घटकर 69. 54 प्रतिशत रह गया. इसी तरह से उप पंजीयन तृतीय का लक्ष्य वर्ष 2017-18 में 68.30 फीसदी था जो वर्ष 2018- 19 में घटकर 59.40 फीसदी हो गया.

जयपुर. जिले के तीनों उप पंजीयन कार्यालय ने विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. वर्तमान में चल रहे श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़े हैं. इससे विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं. आंकड़ो के अनुसार विभाग की आय तो बढ़ रही है, लेकिन वह अपना लक्ष्य पाने में पिछड़ रहा है.

श्राद्ध पक्ष के कारण पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री की संख्या में गिरावट

उप पंजीयन कार्यलयों के पिछले 3 साल के आंकड़े देखें तो रजिस्ट्री से आय तो बढ़ रही है लेकिन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा. वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय की आय 988 करोड़ रुपए की हुई. वहीं, वर्ष 2018-19 में यह आय बढ़कर 1037 करोड़ की हो गई. लेकिन इन आंकड़ो में परेशान करने वाली बात यह है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था वह घट चुका है.

पढ़ें. ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

वर्ष 2017- 18 में उप पंजीयन प्रथम ने 78% लक्ष्य हासिल किया. वहीं, 2019 में लक्ष्य घटकर 64% ही रह गया. यही हाल दो अन्य उप पंजीयन कार्यलयों का भी हुआ है. ऐसे में अब वर्ष 2019-20 में विभाग की ओर से लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी की जा रही है. लेकिन हाल ही में बढ़ी डीएलसी रेट और फिर श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़ गए हैं. जहां औसतन 50 रजिस्ट्री रोज हो रही थी उनकी संख्या श्राद्ध पक्ष में घटकर अब पांच ही रह गई है.

पिछले 3 साल में रजिस्ट्री से हुई आय का विवरण

वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 535 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 283 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 171 करोड़ रुपये की आय हुई.

वर्ष 2018-19 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 551 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 301 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 185 करोड़ रुपये की आय हुई.

वर्ष 2019-20 में अब तक की बात की जाए तो उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से 211 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय से 111 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय से 559 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है.

लक्ष्य प्राप्ति का प्रतिशत

वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम ने जहां 78. 68 फीसदी लक्ष्य प्राप्त किया तो वहीं, लक्ष्य वर्ष 2018-19 में घटकर 64 40 फीसदी ही रह गया. इसी तरह वर्ष 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय ने 80. 77 फीसदी का लक्ष्य प्राप्त किया. वहीं, वर्ष 2018-19 में घटकर 69. 54 प्रतिशत रह गया. इसी तरह से उप पंजीयन तृतीय का लक्ष्य वर्ष 2017-18 में 68.30 फीसदी था जो वर्ष 2018- 19 में घटकर 59.40 फीसदी हो गया.

Intro:जयपुर। जयपुर जिले के तीनों उप पंजीयन कार्यालय ने विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वर्तमान में चल रहे श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़े हैं। इससे विभाग की चिंता बढ़ गई है। आंकड़ो से पता चला है विभाग की आय तो बढ़ रही है, लेकिन वह अपना लक्ष्य पाने में पिछड़ रहा है।


Body:उप पंजीयन कार्यलयों के पिछले 3 साल के आंकड़े देखें तो रजिस्ट्री हो से आय तो बढ़ रही है लेकिन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा। 2017-18 में उप पंजीयन प्रथम, द्वितीय, तृतीय की आय 988 करोड़ रुपए की हुई। वहीं 2018-19 में यह आय बढ़कर 1037 करोड़ की हो गयी। लेकिन इन आंकड़ो में खास बात यह है कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए थे वह घट गए। 2017- 18 में उप पंजीयन प्रथम ने 78% लक्ष्य हासिल किया वहीं 2019 में लक्ष्य घटकर 64% ही रह गया। यही हाल दो अन्य उप पंजीयन कार्यलयों का भी हुआ। ऐसे में अब 2019-20 में विभाग की ओर से लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी की जा रही है लेकिन हाल ही में बढ़ी डीएलसी रेट और फिर श्राद्ध पक्ष के कारण उप पंजीयन कार्यालय सूने पड़े है।
जहां औसतन 50 रजिस्ट्री रोज हो रही थी उनकी संख्या श्राद्ध पक्ष में घटकर अब पांच ही रह गई है।


Conclusion:पिछले 3 साल में रजिस्ट्री से हुई आय का विवरण-
2017-18 में कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 535 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय में 283 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय में 171 करोड़ रुपये की आय हुई।
2018-19 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से करीब 551 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय में 301 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय में 185 करोड़ रुपये की आय हुई।
2019-20 में अब तक की बात की जाए तो उप पंजीयन कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री से 211 करोड़, उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय में 111 करोड़ और उप पंजीयन कार्यालय तृतीय में 559 करोड़ रुपये की आय हो चुकी है।

लक्ष्य प्राप्ति का प्रतिशत-
2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय प्रथम ने जहां 78. 68% लक्ष्य प्राप्त किया वहीं लक्ष्य 2018-19 में घटकर 64 40% ही रह गया। इसी तरह 2017-18 में उप पंजीयन कार्यालय द्वितीय में 80. 77% का लक्ष्य प्राप्त किया। वह 2018-19 में घटकर 69. 54 प्रतिशत रह गया। इसी तरह से उप पंजीयन तृतीय का लक्ष्य 2017-18 में 68.30 प्रतिशत था जो 2018- 19 में घटकर 59.40 प्रतिशत हो गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.