ETV Bharat / city

सदन में रखे जाएंगे 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव...बजट पर आज से शुरू होगी बहस - बजट पर बहस

राजस्थान विधानसभा में आज यानी गुरुवार से बजट पर बहस शुरू होगी. जिसमें राजनीतिक दलों को समय आवंटित होगा.

विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:33 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 10:12 AM IST

जयपुर . राजस्थान विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश होने के बाद गुरुवार से सदन में बजट पर बहस शुरू होगी. सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी और उसके बाद शून्यकाल होगा. इस दरमियान वित्त विभाग की अधिसूचना सजन पर रखी जाएगी, तो वहीं कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी पटल पर रखा जाएगा.

विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस

बता दें कि इन सभी के बजट पर बहस शुरू होगी .इसके लिए बकायदा सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर उन्हें समय का आवंटित किया जाएगा. बता दें कि अगले 4 दिनों तक बजट पर सदन में बहस होगी.

विधानसभा में यह होगा आज

1.इन विषयों पर होंगे सवाल

प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. बता दें कि चिकित्सा ,राजस्व ,जल संसाधन, स्वायत्त शासन ऊर्जा ,देवस्थान ,आयोजना, शिक्षा ,उच्च शिक्षा ,वित्त ,कार्मिक विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग ग्रामीण विकास और पंचायती राज ,पर्यटन राजस्व ,जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, गृह विभाग नगरीय विकास और आवासन से संबंधित सवाल होंगे.

2. सदन में आज शोका अभिव्यक्ति होगी

बता दें कि विधानसभा में आज शोका अभिव्यक्ति भी होगी. जिसमें पूर्व विधायक गुलाब सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

3. सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे

वहीं विधानसभा सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. विधायक संयम लोढ़ा इन ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को रखेंगे. जिसमें खरीफ वह फसल 2017 में बाढ़ प्रभावित किसानों के सम्बंध में, बाढ़ प्रभावितों के अनुदान प्राप्त नहीं होने के संबंध में बोलेंगे.

4. विधायक संदीप शर्मा भी सदन में आज रखेंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव.

जिसमें रकोटा डेयरी में कथित भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में गोपालन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

5. सदन की मेज पर आज पत्रादि रखे जाएंगे

वहीं सदन की मेज पर आज पत्रादि रखे जाएंगे. जिसमें मंत्री शांति धारीवाल आउटपुट और आउटकम बजट रखेंगे. आउटपुट बजट वर्ष 2017-18 समेत आउटकम बजट वर्ष 2018-19 को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

6.सदन की मेज पर आज आदि सूचनाएं भी रखी जाएंगी

साथ ही सदन की मेज पर आज आदि सूचनाएं भी रखी जाएंगी. जिसमें वित्त विभाग से संबंधित 23 अधिसूचना रखी जाएगी. मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की अधिसूचनाएं रखेंगे.

7. सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन लेखे रखे जाएंगे

सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन लेखे रखे जाएंगे.राज्य मानवाधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री शांति कुमार धारीवाल आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.

8. सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन लेखे

बता दें कि स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना सदन के पटल पर रखेंगे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन, साल 2014-15 से लेकर 2017-18 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे .मंत्री शाले मोहम्मद सदन के पटल पर रखेंगे.

9. सदन में आज रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन

सदन में आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा .बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में समिति की बैठक हुई थी.सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा रखा जाएगा .सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी प्रतिवेदन रखेंगे.

10. सदन में आज लगाई जाएगी विधायकों की ओर से याचिका

सदन में आज विधायकों की ओर से याचिका लगाई जाएगी. विधायक सूर्यकांता व्यास लगाएगी सदन में तीन याचिका. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में राधाकृष्णन पुरम में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के संबंध में,जैसल नगर में सीवरेजएवं सड़क निर्माण कार्य के संबंध में और रामराज नगर में पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की याचिका रखी जाएंगी.

11.विधायक लक्ष्मण मीना लगाएंगे याचिका

साथ ही विधायक लक्ष्मण मीना याचिका लगाएंगे.जिसमें लालसोट स्टेट हाईवे पर तुंगा का में बाईपास रोड बनाने की याचिका, बस्सी तहसील के अस्पतालों में क्रमोन्नत करने की याचिका लगाएंगे.

12. सदन में आज विधायक छगन सिंह लगाएंगे याचिका

विधायक जोगाराम कुमावत सदन में याचिका लगाएंगे .आहोर के दशनामी समाज के लिए श्मशान एवं समाधि भूमि आवंटन करने की याचिका, जाखा नगर,जाखोड़ा रोड के रास्ते में ओवरब्रिज निर्माण की याचिका और पोमावा और पुराडा जवाई नदी के अंडर ब्रिज पर लाइट लगाने की याचिका लगाएंगे.

13. विधायक वासुदेव देवनानी लगाएंगे दो याचिका

अजमेर के फाय सागर झील के पुनरुद्धार करने की याचिका ,अजमेर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाने की याचिका लगाएंगे.

14.विधायक हमीर सिंह भायल लगाएंगे दो याचिका

शिवाना के पादरू कस्बे में अस्पताल को क्रमोन्नत करने की याचिका ,बाड़मेर- सिवाना- पाली -जयपुर बस को फिर से शुरू करने की याचिका लगाएंगे.

15.विधायक अशोक लाहोटी लगाएंगे एक याचिका

विधायक अशोक लाहोटी एक याचिका लगाएंगे.जिसमें मानसरोवर रीको कांटा पुलिया से सांगानेर डिग्गी तक सड़क को 200 फिट करने की स्वीकृति के संबंध में याचिका होगी.

जयपुर . राजस्थान विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश होने के बाद गुरुवार से सदन में बजट पर बहस शुरू होगी. सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी और उसके बाद शून्यकाल होगा. इस दरमियान वित्त विभाग की अधिसूचना सजन पर रखी जाएगी, तो वहीं कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी पटल पर रखा जाएगा.

विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस

बता दें कि इन सभी के बजट पर बहस शुरू होगी .इसके लिए बकायदा सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर उन्हें समय का आवंटित किया जाएगा. बता दें कि अगले 4 दिनों तक बजट पर सदन में बहस होगी.

विधानसभा में यह होगा आज

1.इन विषयों पर होंगे सवाल

प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. बता दें कि चिकित्सा ,राजस्व ,जल संसाधन, स्वायत्त शासन ऊर्जा ,देवस्थान ,आयोजना, शिक्षा ,उच्च शिक्षा ,वित्त ,कार्मिक विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग ग्रामीण विकास और पंचायती राज ,पर्यटन राजस्व ,जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, गृह विभाग नगरीय विकास और आवासन से संबंधित सवाल होंगे.

2. सदन में आज शोका अभिव्यक्ति होगी

बता दें कि विधानसभा में आज शोका अभिव्यक्ति भी होगी. जिसमें पूर्व विधायक गुलाब सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

3. सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जाएंगे

वहीं विधानसभा सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. विधायक संयम लोढ़ा इन ध्यानाकर्षण प्रस्तावों को रखेंगे. जिसमें खरीफ वह फसल 2017 में बाढ़ प्रभावित किसानों के सम्बंध में, बाढ़ प्रभावितों के अनुदान प्राप्त नहीं होने के संबंध में बोलेंगे.

4. विधायक संदीप शर्मा भी सदन में आज रखेंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव.

जिसमें रकोटा डेयरी में कथित भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में गोपालन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.

5. सदन की मेज पर आज पत्रादि रखे जाएंगे

वहीं सदन की मेज पर आज पत्रादि रखे जाएंगे. जिसमें मंत्री शांति धारीवाल आउटपुट और आउटकम बजट रखेंगे. आउटपुट बजट वर्ष 2017-18 समेत आउटकम बजट वर्ष 2018-19 को सदन के पटल पर रखा जाएगा.

6.सदन की मेज पर आज आदि सूचनाएं भी रखी जाएंगी

साथ ही सदन की मेज पर आज आदि सूचनाएं भी रखी जाएंगी. जिसमें वित्त विभाग से संबंधित 23 अधिसूचना रखी जाएगी. मंत्री शांति धारीवाल वित्त विभाग की अधिसूचनाएं रखेंगे.

7. सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन लेखे रखे जाएंगे

सदन के पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन लेखे रखे जाएंगे.राज्य मानवाधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. मंत्री शांति कुमार धारीवाल आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.

8. सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन लेखे

बता दें कि स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना सदन के पटल पर रखेंगे. राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन, साल 2014-15 से लेकर 2017-18 का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे .मंत्री शाले मोहम्मद सदन के पटल पर रखेंगे.

9. सदन में आज रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन

सदन में आज कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा .बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में समिति की बैठक हुई थी.सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का ब्यौरा रखा जाएगा .सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी प्रतिवेदन रखेंगे.

10. सदन में आज लगाई जाएगी विधायकों की ओर से याचिका

सदन में आज विधायकों की ओर से याचिका लगाई जाएगी. विधायक सूर्यकांता व्यास लगाएगी सदन में तीन याचिका. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में राधाकृष्णन पुरम में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के संबंध में,जैसल नगर में सीवरेजएवं सड़क निर्माण कार्य के संबंध में और रामराज नगर में पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की याचिका रखी जाएंगी.

11.विधायक लक्ष्मण मीना लगाएंगे याचिका

साथ ही विधायक लक्ष्मण मीना याचिका लगाएंगे.जिसमें लालसोट स्टेट हाईवे पर तुंगा का में बाईपास रोड बनाने की याचिका, बस्सी तहसील के अस्पतालों में क्रमोन्नत करने की याचिका लगाएंगे.

12. सदन में आज विधायक छगन सिंह लगाएंगे याचिका

विधायक जोगाराम कुमावत सदन में याचिका लगाएंगे .आहोर के दशनामी समाज के लिए श्मशान एवं समाधि भूमि आवंटन करने की याचिका, जाखा नगर,जाखोड़ा रोड के रास्ते में ओवरब्रिज निर्माण की याचिका और पोमावा और पुराडा जवाई नदी के अंडर ब्रिज पर लाइट लगाने की याचिका लगाएंगे.

13. विधायक वासुदेव देवनानी लगाएंगे दो याचिका

अजमेर के फाय सागर झील के पुनरुद्धार करने की याचिका ,अजमेर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाने की याचिका लगाएंगे.

14.विधायक हमीर सिंह भायल लगाएंगे दो याचिका

शिवाना के पादरू कस्बे में अस्पताल को क्रमोन्नत करने की याचिका ,बाड़मेर- सिवाना- पाली -जयपुर बस को फिर से शुरू करने की याचिका लगाएंगे.

15.विधायक अशोक लाहोटी लगाएंगे एक याचिका

विधायक अशोक लाहोटी एक याचिका लगाएंगे.जिसमें मानसरोवर रीको कांटा पुलिया से सांगानेर डिग्गी तक सड़क को 200 फिट करने की स्वीकृति के संबंध में याचिका होगी.

Intro:विधानसभा में आज से शुरू होगी बजट पर बहस राजनीतिक दलों को आवंटित होगा समय

जयपुर (इन्ट्रो)
राजस्थान विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश होने के बाद गुरुवार से सदन में बजट पर बहस शुरू होगी सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्रवाई शुरू होगी और उसके बाद शून्यकाल होगा इस दरमियान वित्त विभाग की अधिसूचना सजन पर रखी जाएगी तो वही कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन भी पटल पर रखा जाएगा उसके बाद शुरू होगी बजट पर बहस इसके लिए बकायदा सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर उन्हें समय का आवंटन किया जाएगा।Body:विधानसभा में यह होगा आज

1
प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही। चिकित्सा ,राजस्व ,जल संसाधन, स्वायत्त शासन ऊर्जा ,देवस्थान ,आयोजना, शिक्षा ,उच्च शिक्षा ,वित्त ,कार्मिक विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ,पर्यटन राजस्व ,जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, गृह विभाग नगरीय विकास एवं आवासन से संबंधित होंगे सवाल


2. सदन में आज होगी शोका अभिव्यक्ति ।
पूर्व विधायक गुलाब सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि।

3
सदन में आज रखे जाएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव। विधायक संयम लोढ़ा रखेंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव खरीफ फसल 2017 में बाढ़ प्रभावित किसानों के सम्बंध में ।
बाढ़ प्रभावितों के अनुदान प्राप्त नहीं होने के संबंध में ।
आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री का करेंगे संयम लोढ़ा ध्यान आकर्षित

4
सदन में आज रखे जाएंगे दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव।
विधायक संदीप शर्मा रखेंगे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव। कोटा डेयरी में कथित भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संबंध में ।
गोपालन मंत्री का करेंगे इस संबंध में ध्यान आकर्षित

5
सदन में आज।
सदन की मेज पर रखे जाएंगे आज पत्रादि। आउटपुट एम आउटकम बजट रखेंगे मंत्री शांति धारीवाल ।
आउटपुट बजट वर्ष 2017-18 समेत आउटकम बजट वर्ष 2018'19 को रखेंगे सदन के पटल पर

6
सदन में आज।
सदन की मेज पर रखी जाएंगी आज आदि सूचनाएं वित्त विभाग से संबंधित 23अधिसूचना रखी जाएगी पटल पर।
मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे वित्त विभाग की अधिसूचनाए
7
सदन में आज।
सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन लेखे।
राज्य मानवाधिकार आयोग का रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन।
1 अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2018 का वार्षिक प्रतिवेदन।
मंत्री शांति कुमार धारीवाल रखेंगे आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन
8
सदन में आज।
सदन के पटल पर रखे जाएंगे वार्षिक प्रतिवेदन लेखे। स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन।
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीना रखेंगे सदन के पटल पर ।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन। साल 2014-15 से लेकर 2017-18 का रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन .
मंत्री शाले मोहम्मद रखेंगे सदन के पटल पर।

9
सदन में आज।
सदन में आज रखा जाएगा कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन ।
कल विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में हुई थी समिति की बैठक ।
सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज का रखा जाएगा ब्यौरा।
सरकारी मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी रखेंगे प्रतिवेदन
10
सदन में आज
सदन में आज लगाई जाएगी विधायकों की ओर से याचिका ।
विधायक सूर्यकांता व्यास लगाएगी सदन में तीन याचिका ।
सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में राधाकृष्णन पुरम में पेयजल पाइप लाइन बिछाने के संबंध में।
जैसल नगर में सीवरेजएवं सड़क निर्माण कार्य के संबंध में ।
रामराज नगर में पेयजल सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की याचिका

10
सदन में आज।
विधायक लक्ष्मण मीना लगाएंगे याचिका।
लालसोट स्टेट हाईवे पर तुंगा का में बाईपास रोड बनाने की याचिका।
बस्सी तहसील के अस्पतालों में क्रमोन्नत करने की लगाएंगे याचिका।

11
सदन में आज विधायक छगन सिंह लगाएंगे याचिका ।
आहोर के दशनामी समाज के लिए श्मशान एवं समाधि भूमि आवंटन करने की याचिका।
विधायक ।
जोगाराम कुमावत लगाएंगे सदन में याचिका।
जाखा नगर,जाखोड़ा रोड के रास्ते में ओवरब्रिज निर्माण की याचिका ।
पोमावा और पुराडा जवाई नदी के अंडर ब्रिज पर लाइट लगाने की याचिका।
11
सदन में आज।
विधायक वासुदेव देवनानी लगाएंगे दो याचिका। अजमेर के फाय सागर झील के पुनरुद्धार करने की याचिका ।
अजमेर में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाने की याचिका
12
सदन में आज।
विधायक हमीर सिंह भायल लगाएंगे दो याचिका। शिवाना के पादरू कस्बे में अस्पताल को क्रमोन्नत करने की याचिका ।
बाड़मेर- सिवाना- पाली -जयपुर बस को फिर से शुरू करने की याचिका

13
सदन में आज।
विधायक अशोक लाहोटी लगाएंगे एक याचिका मानसरोवर रीको कांटा पुलिया से सांगानेर डिग्गी तक सड़क को 200 फिट करने की स्वीकृति के संबंध में याचिका।

14।
सदन में आज से शुरू होगी बजट पर बहस। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा समय का आवंटन।
विभिन्न दलों के सदस्यों के बोलने के समय का आवंटन ।
अगले 4 दिनों तक बजट पर सदन में होगी बहस।

(Note- इस खबर का vo pkg कुछ देर पहले मौजों से भेजा है। उसमें इस खबर का इस्तेमाल करें। कुछ भी समस्या हो तो मुझसे संपर्क करें पीयूष शर्मा ईटीवी भारत जयपुर।9829272722)Conclusion:
Last Updated : Jul 11, 2019, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.