ETV Bharat / city

ऑनलाइन गेमिंग की लत लगा हरवाए 96 लाख रुपए, अब दे रहे जान से मारने की धमकी - ऑनलाइन गेमिंग की लत

जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लाखों रुपए हरवाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पहले उसके बेटे को ऑनलाइन गेमिंग का शौक लगाया और फिर करीब 96 लाख रुपए हरवा दिए. इस दौरान पैसे वसूलने के लिए धमकी दी गई. पीड़ित ने 45 लाख रुपए और ढेर सारे सोना-चांदी के आभूषण भी आरोपियों को दे दिए. फिर भी आरोपी पैसे मांग रहे ​हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे (Death threat in online gaming money recovery) हैं.

Death threat in online gaming money recovery
ऑनलाइन गेमिंग की लत लगा हरवाए 96 लाख रुपए, अब दे रहे जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : May 18, 2022, 8:04 PM IST

जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग की लत लगवाकर 96 लाख रुपए हरवाने और बेटे को जान से मारने की धमकी दे 45 लाख रुपए व सोने चांदी के जेवर हड़पने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और साथ ही परिवार को बचाने की गुहार लगाई (Death threat in online gaming money recovery) है.

प्रकरण को लेकर गिर्राज सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जांच अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी जुहैब खान उर्फ राजा, गौतम मार्ग सी-स्कीम निवासी जीशान खान और मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी नजीब सहित 7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. परिवादी के बेटे की मुलाकात 2021 में अपने एक मित्र के जरिए जुहैब खान से हुई थी. जुहैब ने दोस्ती कर परिवादी के बेटे को बताया कि उसका ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार है. इसके बाद उसे विश्वास में लेकर ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट बनवा दिया और स्काई एक्सचेंज डॉट कॉम पर यूजर नेम बनवाकर खेलना शुरु करवा दिया.

पढ़ें: जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिवादी के बेटे ने 18 और 22 जनवरी, 2021 को ताश का खेल खेला. इसके बाद जुहैब तीन-चार बदमाशों को कार से लेकर आया और कहा कि तुम्हारा बेटा हिमांशु 18 को 68 लाख रुपए और 22 जनवरी को 28 लाख रुपए हार गया है. पैसे दो नहीं तो जान से मार देंगे. इससे पीड़ित घबरा गया और उसे अलग-अलग समय में 45 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवर जिसमें दो सोने की चेन, ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी और सोने का पेंडेंट दे दिए.

पढ़ें: भारत में बढ़ता ऑनलाइन जुए का कारोबार, युवा बन रहे शिकार

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी इतने खतरनाक हैं कि उसे आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और खुद का कनेक्शन दुबई से बता रहे हैं. आरोपी एक दिन परिवादी की अलवर में रहने वाली बेटी के घर भी पैसे मांगने चले गए. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज कर खुद को बचाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और किस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गेमिंग करवाई गई.

जयपुर. करणी विहार थाना इलाके में ऑनलाइन गेमिंग की लत लगवाकर 96 लाख रुपए हरवाने और बेटे को जान से मारने की धमकी दे 45 लाख रुपए व सोने चांदी के जेवर हड़पने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और साथ ही परिवार को बचाने की गुहार लगाई (Death threat in online gaming money recovery) है.

प्रकरण को लेकर गिर्राज सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. जांच अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी जुहैब खान उर्फ राजा, गौतम मार्ग सी-स्कीम निवासी जीशान खान और मॉडल टाउन मालवीय नगर निवासी नजीब सहित 7-8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. परिवादी के बेटे की मुलाकात 2021 में अपने एक मित्र के जरिए जुहैब खान से हुई थी. जुहैब ने दोस्ती कर परिवादी के बेटे को बताया कि उसका ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार है. इसके बाद उसे विश्वास में लेकर ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट बनवा दिया और स्काई एक्सचेंज डॉट कॉम पर यूजर नेम बनवाकर खेलना शुरु करवा दिया.

पढ़ें: जागते रहो: ऑनलाइन गेमिंग एप्स से बच्चों को टारगेट कर रहे साइबर ठग, परिजनों के खाते से उड़ा रहे लाखों रुपये

परिवादी के बेटे ने 18 और 22 जनवरी, 2021 को ताश का खेल खेला. इसके बाद जुहैब तीन-चार बदमाशों को कार से लेकर आया और कहा कि तुम्हारा बेटा हिमांशु 18 को 68 लाख रुपए और 22 जनवरी को 28 लाख रुपए हार गया है. पैसे दो नहीं तो जान से मार देंगे. इससे पीड़ित घबरा गया और उसे अलग-अलग समय में 45 लाख रुपए व सोने-चांदी के जेवर जिसमें दो सोने की चेन, ब्रेसलेट, दो सोने की अंगूठी और सोने का पेंडेंट दे दिए.

पढ़ें: भारत में बढ़ता ऑनलाइन जुए का कारोबार, युवा बन रहे शिकार

पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि आरोपी इतने खतरनाक हैं कि उसे आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और खुद का कनेक्शन दुबई से बता रहे हैं. आरोपी एक दिन परिवादी की अलवर में रहने वाली बेटी के घर भी पैसे मांगने चले गए. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में इस्तगासे से मामला दर्ज कर खुद को बचाने की गुहार लगाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और किस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन गेमिंग करवाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.