ETV Bharat / city

VDO Recruitment Exam देने जयपुर आई युवती की मौत, हत्या का मामला दर्ज

जयपुर जिले में ग्राम सेवक की परीक्षा (VDO Recruitment Exam) देने आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पिता ने बेटी की मौत के बाद हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

VDO Recruitment Exam
VDO Recruitment Exam
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:22 AM IST

जयपुर. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदीकुई निवासी हेमलता मीणा (22) 28 दिसंबर को ग्राम सेवक की परीक्षा (VDO Recruitment Exam) देने बांदीकुई से जयपुर आई थी, जिसे शाम 7 बजे पैसेंजर ट्रेन से वापस बांदीकुई लौटना था.

पढ़ें- Dummy Candidate in VDO Exam : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी समेत दो गिरफ्तार

हेमलता ने शाम 5 बजे अपने पिता लख्मीलाल को फोन कर 7 वाली पैसेंजर ट्रेन से बांदीकुई आने की बात कही और जब रात 8 बजे के आसपास लख्मीलाल ने हेमलता को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. तभी रात 8.55 पर जयपुर के जेएनयू अस्पताल से लख्मीलाल के पास फोन आया और यह कहा गया कि हेमलता को तीन अज्ञात व्यक्ति गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर आए हैं, जो उसे अस्पताल में भर्ती करा कर वहां से भाग गए हैं.

पिता के पहुंचने से पहले हो गई थी मौत

जेएनयू अस्पताल से फोन आते ही लख्मीलाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए. जब लख्मीलाल अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और शव मुर्दाघर में रखवाया गया है. उसी वक्त खोनागोरियां थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जिन्होंने हेमलता का बैग और मोबाइल जेएनयू अस्पताल के पीछे जंगल से बरामद किया.

पढ़ें- Dummy Candidate in VDO Exams in Sirohi : दूसरे दिन भी पकड़ा मुन्नाभाई, ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी...

वहीं, जब लख्मीलाल ने मृतका का शव देखा तो उसके चेहरे, सिर और छाती पर चोट के निशान मिले. जिसपर लख्मीलाल ने अलवर निवासी सोनू और उसके साथियों पर हेमलता की हत्या करने का शक जाहिर करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि सोनू उसकी बेटी को पहले से जानता था और उसे यह भी पता था कि मृतका ग्राम सेवक की परीक्षा देने जयपुर आई है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतका की हत्या की और फिर शव को अस्पताल पहुंचा कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांदीकुई निवासी हेमलता मीणा (22) 28 दिसंबर को ग्राम सेवक की परीक्षा (VDO Recruitment Exam) देने बांदीकुई से जयपुर आई थी, जिसे शाम 7 बजे पैसेंजर ट्रेन से वापस बांदीकुई लौटना था.

पढ़ें- Dummy Candidate in VDO Exam : ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी समेत दो गिरफ्तार

हेमलता ने शाम 5 बजे अपने पिता लख्मीलाल को फोन कर 7 वाली पैसेंजर ट्रेन से बांदीकुई आने की बात कही और जब रात 8 बजे के आसपास लख्मीलाल ने हेमलता को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. तभी रात 8.55 पर जयपुर के जेएनयू अस्पताल से लख्मीलाल के पास फोन आया और यह कहा गया कि हेमलता को तीन अज्ञात व्यक्ति गंभीर अवस्था में अस्पताल लेकर आए हैं, जो उसे अस्पताल में भर्ती करा कर वहां से भाग गए हैं.

पिता के पहुंचने से पहले हो गई थी मौत

जेएनयू अस्पताल से फोन आते ही लख्मीलाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गए. जब लख्मीलाल अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है और शव मुर्दाघर में रखवाया गया है. उसी वक्त खोनागोरियां थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची, जिन्होंने हेमलता का बैग और मोबाइल जेएनयू अस्पताल के पीछे जंगल से बरामद किया.

पढ़ें- Dummy Candidate in VDO Exams in Sirohi : दूसरे दिन भी पकड़ा मुन्नाभाई, ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी...

वहीं, जब लख्मीलाल ने मृतका का शव देखा तो उसके चेहरे, सिर और छाती पर चोट के निशान मिले. जिसपर लख्मीलाल ने अलवर निवासी सोनू और उसके साथियों पर हेमलता की हत्या करने का शक जाहिर करते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि सोनू उसकी बेटी को पहले से जानता था और उसे यह भी पता था कि मृतका ग्राम सेवक की परीक्षा देने जयपुर आई है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतका की हत्या की और फिर शव को अस्पताल पहुंचा कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.