ETV Bharat / city

जयपुर: भतीजी की शादी का सामान खरीद कर लौट रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत

जयपुर के जमवारामगढ़ में भतीजी की शादी का सामान खरीद कर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, जयपुर के सीकर रोड पर बाइक बैरिकेड से टकराने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अपने बड़े भाई की शादी से लौट रहा था.

Jaipur News, सड़क हादसा
जयपुर में हादसे के दौरान मौत
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 2:45 PM IST

जयपुर. राजधानी से भतीजी की शादी का सामान खरीद कर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ये हादसा जमवारामगढ़ के रायसर में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बांकी माता मंदिर के पास हुआ है. हाईवे पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार चला रहा दुल्हन का चाचा मौत का शिकार हो गया. वहीं, कार में बैठे मृतक की पत्नी और बेटे समेत चार लोग घायल हो गए.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: शादियों में बारिश ने डाला खलल, लेकिन किसानों के खिल उठे चेहरे

हादसे के बाद परिवार में अब शादी की खुशी पूरी तरह से मातम में बदल चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतक की भतीजी की 30 नवंबर को शादी होने वाली थी. दुल्हन के चाचा अपने परिवार के साथ जयपुर से अपनी भतीजी की शादी का सामान खरीद कर घर लौट रहे थे. दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पत्नी और बेटे समेत अन्य लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को चंदवाजी क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारू किया गया.

बड़े भाई की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत...

25 नवंबर को सावे पर कई घरों में खुशियां मातम में बदल गई. राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी के पास बाइक बैरिकेड से टकराने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अपने बड़े भाई की शादी से लौट रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार बाइक बेरी गेट से टकरा गई और उछाल कर गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक के साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jaipur News, सड़क हादसा
जयपुर में हादसे के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को शादी से लौट रहे युवक की बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वो बैरिकेड से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवकों को अस्पताल में पहुंचाया गया.

सूचना मिलते ही मृतक के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंचे. अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दूल्हे का भाई मृतक विकास सभी भाइयों में सबसे छोटा था और मुरलीपुरा में रहता था. दूल्हे के भाई की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जिस घर में नई नवेली दुल्हन का ग्रह प्रवेश होना था, वहां पर अर्थी उठेगी. मृतक विकास की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

जयपुर. राजधानी से भतीजी की शादी का सामान खरीद कर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ये हादसा जमवारामगढ़ के रायसर में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बांकी माता मंदिर के पास हुआ है. हाईवे पर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार चला रहा दुल्हन का चाचा मौत का शिकार हो गया. वहीं, कार में बैठे मृतक की पत्नी और बेटे समेत चार लोग घायल हो गए.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: शादियों में बारिश ने डाला खलल, लेकिन किसानों के खिल उठे चेहरे

हादसे के बाद परिवार में अब शादी की खुशी पूरी तरह से मातम में बदल चुकी है. बताया जा रहा है कि मृतक की भतीजी की 30 नवंबर को शादी होने वाली थी. दुल्हन के चाचा अपने परिवार के साथ जयपुर से अपनी भतीजी की शादी का सामान खरीद कर घर लौट रहे थे. दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक चालक ने टक्कर मार दी, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पत्नी और बेटे समेत अन्य लोग घायल हुए हैं.

पढ़ें: मर गई मानवताः लोग वीडियो बनाते रहे...और विवाहिता ने केरोसीन डालकर खुद को लगा ली आग

वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को चंदवाजी क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लोगों की मदद से कार में फंसे चालक को भी कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को साइड में हटवाया और यातायात को सुचारू किया गया.

बड़े भाई की शादी से लौट रहे युवक की हादसे में मौत...

25 नवंबर को सावे पर कई घरों में खुशियां मातम में बदल गई. राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी के पास बाइक बैरिकेड से टकराने से युवक की मौत हो गई. मृतक युवक अपने बड़े भाई की शादी से लौट रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार बाइक बेरी गेट से टकरा गई और उछाल कर गिरने से युवक की मौत हो गई. मृतक के साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jaipur News, सड़क हादसा
जयपुर में हादसे के दौरान मौत

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को शादी से लौट रहे युवक की बाइक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वो बैरिकेड से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक उछलकर दूर जा गिरा, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार युवकों को अस्पताल में पहुंचाया गया.

सूचना मिलते ही मृतक के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंचे. अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक दूल्हे का भाई मृतक विकास सभी भाइयों में सबसे छोटा था और मुरलीपुरा में रहता था. दूल्हे के भाई की मौत की सूचना मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई. जिस घर में नई नवेली दुल्हन का ग्रह प्रवेश होना था, वहां पर अर्थी उठेगी. मृतक विकास की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.