जयपुर. आवारा पशुओं के कारण मृतकों के परिवारों को सहायता के लिए गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में चर्चा हुई. जिसमें कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कहा कि 11 जुलाई को उन्होंने विधानसभा में सवाल उठाया था कि आवारा पशुओं के कारण कोटा में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए. जिस पर सरकार की ओर से जवाब में उन्हें दो लोगों की मौत होना बताया.
इसके साथ ही भरत सिंह ने अधिकारियों पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोटा में पिछले 5 साल में 36 लोगों की मौत हुई है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछली सरकार ने तो कुछ नहीं किया, अब तो कम से कम इस सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए.
इस पर जवाब देते हुए मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मैं इस मामले में कार्रवाई करने के लिए आपको आश्वासन देता हूं और उसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोटा में डेरियां शिफ्ट होंगी. जिसके लिए प्लान बनाया जा रहा है. इसके लिए नियम भी बनाए जा रहे हैं.