ETV Bharat / city

कान में 'ब्लूटूथ' बम : तेज धमाके के साथ फटा कान में लगा Bluetooth Earphone...युवक की मौत, सावधान रहें - deadly earphones

ब्लूटूथ इयरफोन नए जमाने का ट्रेंड है. वायरलेस इयरफोन जैसे गैजेट को युवा बहुत पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन कभी कभी ये इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जानलेवा साबित होते हैं. चौमूं कस्बे में एक युवक ने कान में ब्लूटूथ इयरफोन लगा रखे थे, तेज धमाके के साथ दोनों इयरफोन फट गये. हादसे में युवक की मौत हो गई.

कान में 'ब्लूटूथ' बम, jaipur news,  Rajasthan news,  bluetooth earphone accident
कान में 'ब्लूटूथ' बम
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 4:14 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. कान में ब्लूटूथ वाला इयर फोन लगाकर रखने वाले लोगों को यह खबर परेशान कर सकती है. ब्लूटूथ इयरफोन कान में फट सकता है.

जयपुर के चौमूं कस्बे में ऐसा मामला सामने आया है. इलाके के उदयपुरिया गांव में एक युवक के कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन तेज धमाके के साथ फट गया. हादसे में युवक के दोनों कान जख्मी हो गए. आनन-फानन में उसे शहर के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अंधविश्वास से अटकी सांस: 14 माह का मासूम खाट से गिरा, तो भोपे ने गर्म सलाखों से दागा, बिगड़ी हालत तो पहुंचे अस्पताल

उपचार के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है. चिकित्सकों ने शव परिजनों को सौंप दिया है. अस्पताल के डॉ. एल.एन रुंडला ने बताया राकेश कानों में ब्लूटूथ इयरफोन लगाकर बात कर रहा था. इस दौरान अचानक धमाके के साथ इयर फोन फट गये.

हादसे के बाद राकेश बेहोश होकर गिर गया. उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संभवत देश में ऐसा यह पहला मामला है. डॉक्टर का ये भी कहना है कि हो सकता है कान में ब्लास्ट होने के कारण राकेश को उसी वक्त कार्डिक अरेस्ट आया हो जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. कान में ब्लूटूथ वाला इयर फोन लगाकर रखने वाले लोगों को यह खबर परेशान कर सकती है. ब्लूटूथ इयरफोन कान में फट सकता है.

जयपुर के चौमूं कस्बे में ऐसा मामला सामने आया है. इलाके के उदयपुरिया गांव में एक युवक के कान में लगा ब्लूटूथ इयरफोन तेज धमाके के साथ फट गया. हादसे में युवक के दोनों कान जख्मी हो गए. आनन-फानन में उसे शहर के सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- अंधविश्वास से अटकी सांस: 14 माह का मासूम खाट से गिरा, तो भोपे ने गर्म सलाखों से दागा, बिगड़ी हालत तो पहुंचे अस्पताल

उपचार के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान राकेश नागर के रूप में हुई है. चिकित्सकों ने शव परिजनों को सौंप दिया है. अस्पताल के डॉ. एल.एन रुंडला ने बताया राकेश कानों में ब्लूटूथ इयरफोन लगाकर बात कर रहा था. इस दौरान अचानक धमाके के साथ इयर फोन फट गये.

हादसे के बाद राकेश बेहोश होकर गिर गया. उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. संभवत देश में ऐसा यह पहला मामला है. डॉक्टर का ये भी कहना है कि हो सकता है कान में ब्लास्ट होने के कारण राकेश को उसी वक्त कार्डिक अरेस्ट आया हो जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Aug 6, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.