जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में गुरुवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शव 7 दिन पुराना बताया जा रहा है. बदबू उठने पर आसपास के लोगों को शव के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया और मामले के साक्ष्य एकत्रित किए. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर (Dead Body Found In Jaipur) रही है.
विद्याधर नगर थाना अधिकारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. डेड बॉडी क्षत-विक्षत हालत में होने की वजह से अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने जांच में यह अंदेशा जताया है कि मृतक नशेड़ी था, ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसकी नशे में ही मौत हुई है. मृतक की पहचान होने के बाद ही उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है. मृतक की शिनाख्त और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो (Dead Body Found In Jaipur) पाएगी.
दरआसल पुलिस को सूचना मिली थी कि विद्याधर नगर इलाके में जेडीए के पुराने कार्यालय में एक शव पड़ा हुआ है. जेडीए का पुराना कार्यालय खंडहरनुमा स्थिति में खाली पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उस खंडहर नुमा भवन से बदबू आ रही थी. ऐसे में जब आसपास के लोगों ने अंदर जाकर देखा, तो उनको युवक का शव पड़ा मिला. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर लोगों से पूछताछ कर रही है.