ETV Bharat / city

Jaipur Crime News : युवक को जबरन कार में बिठाया, मारपीट कर कार से फेंका...अर्धनग्न हालत में मिला शव - dead body of youth found in Bilwa

सांगानेर इलाके में एक युवक का कार से अपहरण कर (Youth kidnapped in Jaipur) लिया गया. कार में उसके सा​थ मारपीट की गई और सड़क पर फेंक कर चले गए. युवक का अर्धनग्न हालत में शव मिला है. आरोप है कि मृतक का किसी से विवाद था. इसी के चलते उन्होंने अपहरण किया.

Youth kidnapped in Jaipur
युवक का कार से अपहरण
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:37 PM IST

जयपुर. सांगानेर इलाके से एक युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. हत्या की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर जमा हो गए. भीड़ ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने जैसे-तैसे समझाइश कर लोगों को शांत किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी मृतक मुकेश बैरवा कुर्तियों का कारोबार करता था. उसके पिता बल्ली फंटों की सैटरिंग का कारोबार करते हैं. मृतक अविवाहित था. तीन बहन और दो भाइयों में वह सबसे छोटा था. शनिवार रात करीब 8 बजे राहगीरों ने बीलवा के पास सड़क किनारे (dead body of youth found in Bilwa) डिवाइडर पर उसे बेहोशी की हालत में देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक ने सिर्फ हॉफ पेंट पहन रखी थी. उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी. उसके शरीर पर भी कई चोटों के निशान थे.

पढ़ें: Jaipur Police Big Action : मुंबई से किडनैप हुए बालक को पुलिस ने कराया मुक्त, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मृतक के परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ऑटो चालक गणेश मीणा उससे मिलकर गया. कुछ देर बाद वह कार सवार संजय सागर और अक्षय चौधरी के साथ आया. आरोप है कि मृतक मुकेश और आरापियों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते वे उसे जबरन कार में पटककर ले गए.

चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट की और बीलवा के पास फेंककर रवाना हो गए. माना जा रहा है कि उसका सिर डिवाइडर से टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के फोन पर मृतक मुकेश के फोन से फोन करने वाले ने बताया कि मुकेश बीलवा के पास पड़ा है, उसे ले जाओ.

जयपुर. सांगानेर इलाके से एक युवक का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. हत्या की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर जमा हो गए. भीड़ ने हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया. पुलिस ने जैसे-तैसे समझाइश कर लोगों को शांत किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी मृतक मुकेश बैरवा कुर्तियों का कारोबार करता था. उसके पिता बल्ली फंटों की सैटरिंग का कारोबार करते हैं. मृतक अविवाहित था. तीन बहन और दो भाइयों में वह सबसे छोटा था. शनिवार रात करीब 8 बजे राहगीरों ने बीलवा के पास सड़क किनारे (dead body of youth found in Bilwa) डिवाइडर पर उसे बेहोशी की हालत में देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक ने सिर्फ हॉफ पेंट पहन रखी थी. उसके शरीर पर शर्ट नहीं थी. उसके शरीर पर भी कई चोटों के निशान थे.

पढ़ें: Jaipur Police Big Action : मुंबई से किडनैप हुए बालक को पुलिस ने कराया मुक्त, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

मृतक के परिजनों के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ऑटो चालक गणेश मीणा उससे मिलकर गया. कुछ देर बाद वह कार सवार संजय सागर और अक्षय चौधरी के साथ आया. आरोप है कि मृतक मुकेश और आरापियों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते वे उसे जबरन कार में पटककर ले गए.

चलती कार में उसके साथ जमकर मारपीट की और बीलवा के पास फेंककर रवाना हो गए. माना जा रहा है कि उसका सिर डिवाइडर से टकराया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के फोन पर मृतक मुकेश के फोन से फोन करने वाले ने बताया कि मुकेश बीलवा के पास पड़ा है, उसे ले जाओ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.