बानसूर (अलवर). क्षेत्र के हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर में एक खेत में महिला का संदिग्धावस्था में शव मिला (Married woman body found ) है. मृतका का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मोर्चरी में रखवा दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को हरसोरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. सभा स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में शाम को मृतका का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं, मृतका के भाई ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 5 जुलाई को शाम से मृतका अनीता यादव लापता थी. इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 जुलाई की रात को उसके पति का पीहर में रह रही मृतका के पास अनजान नंबरों से फोन आया. पति ने उसे घर से बाहर बुलाया. इस पर अनीता घर से बाहर चली गई. जबकि उसके परिजन पड़ोस में शादी समारोह में गए थे.
वहां से लौटने पर अनीता घर पर नहीं मिली. इस पर परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट हरसोरा थाने में दर्ज कराई थी. भाई ने आरोप लगाया है कि अनीता की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी. भाई ने दहेज को लेकर भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.