ETV Bharat / city

Alwar Crime News : विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, पीहर पक्ष ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिला (Married woman body found) है. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Alwar Crime News
हरसोरा पुलिस थाना
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:02 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र के हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर में एक खेत में महिला का संदिग्धावस्था में शव मिला (Married woman body found ) है. मृतका का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मोर्चरी में रखवा दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को हरसोरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. सभा स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में शाम को मृतका का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं, मृतका के भाई ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 5 जुलाई को शाम से मृतका अनीता यादव लापता थी. इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 जुलाई की रात को उसके पति का पीहर में रह रही मृतका के पास अनजान नंबरों से फोन आया. पति ने उसे घर से बाहर बुलाया. इस पर अनीता घर से बाहर चली गई. जबकि उसके परिजन पड़ोस में शादी समारोह में गए थे.

पढ़ें: Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

वहां से लौटने पर अनीता घर पर नहीं मिली. इस पर परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट हरसोरा थाने में दर्ज कराई थी. भाई ने आरोप लगाया है कि अनीता की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी. भाई ने दहेज को लेकर भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

बानसूर (अलवर). क्षेत्र के हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर में एक खेत में महिला का संदिग्धावस्था में शव मिला (Married woman body found ) है. मृतका का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मोर्चरी में रखवा दिया. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को हरसोरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. सभा स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में शाम को मृतका का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. वहीं, मृतका के भाई ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 5 जुलाई को शाम से मृतका अनीता यादव लापता थी. इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 जुलाई की रात को उसके पति का पीहर में रह रही मृतका के पास अनजान नंबरों से फोन आया. पति ने उसे घर से बाहर बुलाया. इस पर अनीता घर से बाहर चली गई. जबकि उसके परिजन पड़ोस में शादी समारोह में गए थे.

पढ़ें: Udaipur Murder case: कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार...कोर्ट ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा

वहां से लौटने पर अनीता घर पर नहीं मिली. इस पर परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट हरसोरा थाने में दर्ज कराई थी. भाई ने आरोप लगाया है कि अनीता की ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर दी. भाई ने दहेज को लेकर भी ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.