जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. दिल्ली हाईवे पर गंदे पानी की झील में शव पड़ा हुआ मिला. जब स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. व्यक्ति का शव झील के बीच दलदल में फंसा हुआ था, ऐसे हालात में शव को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया.
करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला. हालांकि दलदल ज्यादा होने की वजह से सिविल डिफेंस की टीम को शव निकालने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए.
ब्रह्मपुरी थाना इंचार्ज रोहिताश कुमार ने मौके पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई. पुलिस के मुताबिक शव 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकालकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हालत में हो चुका था.
ये पढ़ेंः जोधपुर: ओसियां में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, करीब 12 विद्यार्थी घायल
बता दें कि मृतक की शिनाख्त मानपुर सड़वा निवासी अब्दुल सत्तार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति मानसिक रूप से भी बीमार था और 4 दिन से लापता था. फिलहाल व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसको लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.