जयपुर. नए साल पर डीआईजी बनने पर राहुल प्रकाश ने पदोन्नति के शोल्डर बेजेज उच्च अधिकारियों की बजाए सफाई कर्मियों से लगवाए. ऐसे अहम पलों को हर व्यक्ति जिंदगी भर याद रखता है. सभी की ख्वाहिश होती है कि ऐसा सम्मान बड़े व्यक्ति या उच्चाधिकारियों से ही मिले.
साल 2020 में डीआईजी पद पर पदोन्नत हुए डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए दो सफाई कर्मियों से सोल्डर बैजेज लगवाए. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में यह पहला मौका है. जब आईपीएस अधिकारी ने डीआईजी पद पर पदोन्नत होने पर शोल्डर बैजेज को सफाई कर्मियों से लगवाया है. इस मौके पर डीआईजी बने राहुल प्रकाश ने सफाई कर्मियों से कहा कि आपके हाथों से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र
बता दें कि नए साल में गहलोत सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. साल 2020 में पहले दिन करीब 70 अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं. आईपीएस अधिकारियों के डीआईजी आई जी और एडीजी पदों पर प्रमोशन हुआ है.