जयपुर. ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश की अध्यक्षता में यातायात पुलिस जयपुर से जुडे ट्रैफिक वार्डन्स की बैठक हुई. जिसमें पिछले दिनों शहर में हुई बारिश में यातायात संचालन में सहयोग करने वाले सभी ट्रैफिक वार्डन्स को सराहा गया. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए आमजन में यातायात नियमों की पालना के लिए समझाईश का प्रयास करने के निर्देश दिए. राजधानी के चैम्बर भवन ऑफ कॉमर्स के हॉल में यातायात पुलिस जयपुर से जुडे ट्रैफिक वार्डन्स की बैठक का आयोजन किया गया. पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें यातायात से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त दक्षिण आहद खां ने यातायात पुलिस से जुड़े नये ट्रैफिक वार्डन्स से परिचय करवाया. साथ ही उनको उपलब्ध करवाई जा रही पीले रंग की टी-शर्ट व नीले रंग की कैप ओर ड्यूटी स्थान के बारे में बताया गया.
ये भी पढ़ें: सांप के काटने से SMS अस्पताल में भर्ती वनरक्षक भवानी से मिलने पहुंचे वनमंत्री सुखराम विश्वोई
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राहुल प्रकाश द्वारा पिछले दिनों शहर में हुई बारिश में यातायात संचालन में सहयोग करने वाले सभी ट्रैफिक वार्डन्स की सराहना की. साथ ही कहा कि सभी वार्डन्स यातायात संचालन में सहयोग के साथ साथ आमजन में यातायात नियमों की पालना के लिए समझाईश का कार्य करें और इसके लिए सोशल मिडिया का भी सहयोग लें. वहीं आमजन के साथ सभ्य व्यवहार रख भावनात्मक तरीके से यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें.
ये भी पढ़ें: अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच
वहीं सभी चौराहे तिराहे पर यातायात संचालन के दौरान यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित टी-शर्ट कैप पहनकर कार्य करेंगे. कार्यक्रम में ट्रैफिक वार्डन्स से यातायात संचालन के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में संवाद किया गया, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्राप्त किये गये. बैठक में पुलिस में पदस्थापित अधिकारी, कर्मचारी सहित 150 ट्रैफिक वार्डन्स मौजूद रहे.