जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते तापमान भी औसत से अधिक बना हुआ था. वहीं, बीते 24 घंटे की बात की जाए तो, प्रदेश के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.
बता दें कि राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में दिन का तापमान 35 डिग्री के नजदीक तक पहुंच गया था. वहीं, अब तापमान दिन का 30 से 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है. इसके अलावा रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादातर शहरों में रात का तापमान भी 20 डिग्री के नजदीक तक पहुंच गया था. लेकिन बीते 24 घंटे के अंतर्गत रात का तापमान भी 15 से 17 डिग्री के नजदीक आ गया है.
जिससे आमजन को हल्की गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की माने तो आगामी 24 घंटे के अंतर्गत भी प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत के आस-पास ही बना रहेगा. इसके अलावा आगामी एक सप्ताह की बात की जाए तो अगर एक सप्ताह के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी देखा जाएगा.
पढ़ें: बाड़मेर के लाल का कमाल...पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी एक सप्ताह के अंतर्गत मौसम शुष्क रहेगा और इसके साथ ही तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक की औसत से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा. इसके सात ही मार्च महीने में ही मई-जून की गरमी आमजन को सताने लग गई है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी का देखा जा रहा है.
इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी चौक के सक्रिय हो जाने के चलते तापमान में दो से 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. आगामी दिनों के अंतर्गत पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होगा और आगामी 1 सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश के तापमान में दो से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी बजी दर्ज की जाएगी.