जयपुर. प्रदेश के तापमान में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. प्रदेश में दिन के तापमान की बात की जाए तो, ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री या उसके आसपास तक पहुंच गया है.
ऐसे में जयपुर का तापमान जहां 2 दिन पहले तक 35 डिग्री के नीचे बना हुआ था. वहीं राजधानी जयपुर का तापमान बढ़कर 38.3 डिग्री पर आ गया है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के अंतर्गत प्रदेश में केवल दो ही शहरों में बारिश दर्ज की गई है.
पढ़ेंः चूरू: भालेरी सड़क और कस्बे के मुख्य मार्ग पर भरा कीचड़, लोगों को हो रही परेशानी
बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो, अजमेर के अंतर्गत 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं उदयपुर में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के किसी भी शहर में बारिश दर्ज नहीं की गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में बुधवार को दिन का तापमान 42. 8 डिग्री तक पहुंच गया है. बता दें कि बुधवार को बीकानेर के तापमान में 3 डिग्री की उछाल दर्ज की गई है, वहीं श्रीगंगानगर, चूरू, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, और पिलानी में भी दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में मौसम विभाग का मानना है, कि आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम बदल सकता है और प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बारिश दर्ज की जा सकती है.
पढ़ेंः स्पेशल : 'भगवान' बनाने वाले खुद भगवान भरोसे...किराया चुकाना भी हुआ मुश्किल
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी करा येलो अलर्ट
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक प्रदेश के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई, माधोपुर, सीकर. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन वज्रपात होने की संभावना जताई है. वहीं 19 जुलाई को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर स्थान पर ऑरेंज अलर्ट के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है.