जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में सूर्य देव के तीखे तेवर का असर दिख रहा है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इससे आमजन के पसीने छूट रहे हैं. तापमान भी ज्यादातर शहरों में बढ़कर 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है.
सोमवार को ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के नजदीक दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा. सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 43 डिग्री दर्ज किया गया. जयपुर में तापमान 38 डिग्री रहा.
पढ़ें- हर मौसम में स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता हैं धनिया
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को जयपुर के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम तापमान अलवर में 36 डिग्री दर्ज किया गया. अलवर के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है. रात का तापमान ज्यादातर शहरों में 20 डिग्री के आसपास रहा.
मौसम विभाग की ओर से 29 और 30 अप्रैल को प्रदेश के अजमेर भीलवाड़ा सिरोही उदयपुर बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर नागौर पाली अजमेर अलवर धौलपुर जयपुर दौसा टोंक भरतपुर करौली झुंझुनू सीकर सवाई माधोपुर चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन वज्रपात धूल भरी आंधी की आशंका जताई गई है.