जयपुर. मुंबई में हाल ही में आयोजित हुए एआर मिसेज इंडिया कांटेस्ट 2019 में जयपुर की बेटी सिद्धिशा सिंह ने फर्स्ट रनर अप का खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. वहीं, इस कांटेस्ट के लिए 20 शहरों में कांटेस्ट हुआ था, जिसमें जयपुर भी शामिल था.
सिद्धिशा सिंह ने बताया कि वह पहली बार किसी फैशन कांटेस्ट का हिस्सा बनी है.उसने इस शो से पहले कभी मॉडलिंग नहीं की है. उन्होंने बताया कि उसने बिना कोई तैयारी के जयपुर में ऑडिशन दिया और सलेक्शन हो गया. वहीं, सभी 20 शहरों से 60 कंटेस्टेंट को मुंबई बुलाया गया, जहां पर इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
सिद्धिशा ने बताया कि शो के अंतिम चरण में वहां मौजूद सेलेब्रिटीज ने सभी प्रतिभागियों से एक ही सवाल पूछा सवाल था. सवाल था सफलता और विफलता में आप किसे महत्व देती हैं. इसके जवाब में सिद्धिशा ने कहा कि कोई भी सफलता अंतिम नहीं होती और कोई भी विफलता लगातार नहीं रहती. आप में आगे बढ़ने का साहस है तो अगली बार सफलता आपके चरण चूम लेती है.
उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका कैरियर नहीं है, लेकिन अगर आगे मौका मिलता है तो वो मॉडलिंग के साथ-साथ फिल्म और सीरियल का भी हिस्सा बनेंगी. वहीं, पहली बार मॉडलिंग करने वाली सिद्धिशा ने बताया कि दोनों परिवार से बहुत सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि इस शो के लिए मुझसे ज्यादा मेरी फैमिली उत्साहित थी.