जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में एक बहू की ओर से अपनी सास को सब्जी में जहर देकर मार डालने का मामला सामने आया (Jaipur Murder Case) है. मालवीय नगर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात बहू सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मालवीय नगर थानाधिकारी धर्मराज चौधरी ने बताया अशोक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के 1 महीने बाद मंगलवार देर रात अपनी बहू सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. परिवादी अशोक कुमार ने अपनी बहू सरोज, सरोज के पिता रमेश, माता धकेली और भाई रिंकू के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की शादी करीब छह साल पहले सरोज से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो बहू का बर्ताव सही रहा. लेकिन बाद में बहू सरोज परिवार को परेशान करने लगी.
पढ़ें- झालावाड़: सास-बहू के झगड़े में घायल सास की मौत, पति ने पत्नी के खिलाफ़ दर्ज कराई रिपोर्ट
धर्मराज चौधरी ने बताया कि अपनी मां और भाई के प्रभाव में आकर वह घर में हंगामा करने लगी. कई बार वह अपने साढ़े तीन साल के बेटे को छोड़कर अपनी मां के घर चली जाती थी और दो-तीन महीने तक नहीं लौटती थी. कई बार ऐसा होने पर इस मामले में पंचायत तक बैठी और परिवार के कई अन्य लोगों ने भी बहू और उसके परिवार को कई बार समझाया, लेकिन बहू शांत नहीं हुई.
अलग करने के बाद भी बहू ने तंग करना नहीं छोड़ा: अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि बहू के बुरे बर्ताव के चलते उन्होनें अपनी बहू और बेटे को अलग कर दिया. उन्होंने बेटे और बहू को उस घर में ही ऊपर का पोर्शन दे दिया और अशोक और उनकी पत्नी चंद्रकला मकान के नीचे वाले पोर्शन में रहने लगे. लेकिन इसके बावजूद बहू दोनों को लगातार परेशान करती रही. इसी साल अगस्त के महीने से पहले बहू बिना बताए अपने साढे़ तीन साल के बेटे को छोड़कर अपने पीहर चली गई. अशोक के बेटे ने कई फोन किए, लेने गया लेकिन वह नहीं लौटी.
आखिर परिवार के समझाने पर कई दिनों के बाद वापस लौटी. इस बार बहू के पक्षों की ओर से आए लोगों ने अशोक कुमार को कहा कि बहू को अपने पास ही रखे, उसे अलग नहीं करें. सभी के कहने पर अशोक ने बहू को वापस अपने साथ नीचे वाले पोर्शन में रख लिया. वापस लौटने के बारह दिन तक तो सब सही चला तो अशोक भी खुश हो गए. बारह दिन के बाद बहू ने मसाला भिंडी की सब्जी बनाई. सास प्याज नहीं खाती थी तो सास के लिए अलग से बिना प्याज की सब्जी बनाई गई. उसे खाने के दो घंटे के बाद ही सास उल्टियां करने लगी और अचेत हो गई. जिसके बाद बेटे ने मां को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में दाखिल किया.
पढ़ें: पति ने घर से निकाला, विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, 2 महीने बाद मामला दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की: चिकित्सकों ने बताया कि चंद्रकला को जहर दिया गया है. यदि यह पता चले कि किस तरह का जहर दिया गया है इसका पता चल सके तो उसे बचाया जा सकता है. इस पर अशोक ने अपने बेटे को घर भेजकर पड़ताल करने को कहा तो बेटे ने पाया कि सरोज ने सारे बर्तन साफ कर दिए हैं और बची हुई सब्जी भी बाहर फेंक दी है. साथ ही सरोज अपने कमरे में एसी चला कर सो रही है. दो दिन इलाज के बाद सास की मौत हो गई और सास की मौत होने के बाद भी सरोज के चेहरे पर दुख के कोई भाव नहीं आए. अपनी पत्नी की मौत के बाद अशोक कुमार 1 महीने तक सदमे में रहे और अब जाकर रिश्तेदारों की ओर से समझाने पर उन्होंने सरोज और उसके मां-पिता और भाई के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.