ETV Bharat / city

LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई - COVID 19

जयपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शहर के विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं, कि वे बिना बुकिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान की आपूर्ति करें और इसके लिए जल्द ही कार्य योजना बताएं.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 12:00 PM IST

जयपुर. जयपुर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री बिना किसी परेशानी के मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. राहत की बात यह है, कि अब डी मार्ट और बिग बाजार भी डोर टू डोर सामान की सप्लाई करेंगे.

D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई

बता दें, कि जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शहर के विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं, कि वे बिना बुकिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान की आपूर्ति करें और इसके लिए जल्द ही कार्य योजना बताएं. डॉ. जोगाराम ने रविवार को डी मार्ट, रिलायंस, बिग बाजार, इजी-डे, मेट्रो मास, मिस्त्री होम और फार्मेसी आदि डिपार्टमेंटल स्टोर्स, आयल मिल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्देश दिए.

उन्होंने कहा, कि सभी डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक अपने सामान की घर-घर आपूर्ति प्रारंभ करें. रिलांयस पहले ही अपनी वैन के जरिये डोर-टू-डोर सामान की आपूर्ति शुरू कर चुका है. उन्होंने कहा, कि बुकिंग और टेलीफोन पर समान की आपूर्ति तो ये स्टोर पहले से ही करते रहे हैं. अब बिना बुकिंग भी अपने वाहन विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित करें ताकि आम जन जरूरत का सामान खरीद सकें. कुछ स्टोर्स ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर एक-दो दिन में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.

पढ़ेंः डेयरी कर्मी देंगे मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 करोड़ 11 लाख की मदद

बैठक में जिला कलेक्टर ने जानकारी दी, कि आटा मिल एफसीआई से गेहूं गेहूं की खरीद कर आटे की सप्लाई बाजार में कर सकेगी. इसके लिए गेहूं के दाम और अधिकतम मात्रा निर्धारित कर दी गई है. बैठक में जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, एडीएम द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, एडीएम तृतीय राजेंद्र कविया, एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

जयपुर. जयपुर में लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाद्य सामग्री बिना किसी परेशानी के मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. राहत की बात यह है, कि अब डी मार्ट और बिग बाजार भी डोर टू डोर सामान की सप्लाई करेंगे.

D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई

बता दें, कि जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने शहर के विभिन्न डिपार्टमेंटल स्टोर संचालकों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं, कि वे बिना बुकिंग भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामान की आपूर्ति करें और इसके लिए जल्द ही कार्य योजना बताएं. डॉ. जोगाराम ने रविवार को डी मार्ट, रिलायंस, बिग बाजार, इजी-डे, मेट्रो मास, मिस्त्री होम और फार्मेसी आदि डिपार्टमेंटल स्टोर्स, आयल मिल एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्देश दिए.

उन्होंने कहा, कि सभी डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक अपने सामान की घर-घर आपूर्ति प्रारंभ करें. रिलांयस पहले ही अपनी वैन के जरिये डोर-टू-डोर सामान की आपूर्ति शुरू कर चुका है. उन्होंने कहा, कि बुकिंग और टेलीफोन पर समान की आपूर्ति तो ये स्टोर पहले से ही करते रहे हैं. अब बिना बुकिंग भी अपने वाहन विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित करें ताकि आम जन जरूरत का सामान खरीद सकें. कुछ स्टोर्स ने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर एक-दो दिन में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही.

पढ़ेंः डेयरी कर्मी देंगे मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 करोड़ 11 लाख की मदद

बैठक में जिला कलेक्टर ने जानकारी दी, कि आटा मिल एफसीआई से गेहूं गेहूं की खरीद कर आटे की सप्लाई बाजार में कर सकेगी. इसके लिए गेहूं के दाम और अधिकतम मात्रा निर्धारित कर दी गई है. बैठक में जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, एडीएम द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा, एडीएम तृतीय राजेंद्र कविया, एडीएम चतुर्थ अशोक कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.