जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर में एक मकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद मकान में आग की लपटें देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोगों ने मौके पर पुलिस और दमकल को इसकी सूचना दी.
इसके बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया गया. बता दें कि आग विद्याधर नगर इलाके में नाथूलाल शर्मा के मकान में लगी थी. वहीं समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लगने की बात सामने आई है.
सिलेंडर में आग की घटना को देखते हुए प्रशासन के कर्मचारियों ने भी आमजन से अपील की है कि घरों में सावधानी बरतें. किसी भी तरह के गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें और आग ना जलाएं. ऐसे वक्त में घर की लाइटों को भी बंद रखे. साथ ही उन्होंने कहा कि सिलेंडर लेते समय उसे चेक करके ले, ताकि किसी प्रकार के गैस रिसाव की समस्या ना हो.
पढ़ें:कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ करवाएं पंच और सरपंच के चुनाव: चुनाव आयुक्त
राज्य सरकार के 44 आबकारी अधिकारियों के तबादलों पर राज्य निर्वाचन आयोग ने लगाया रोक...
जयपुर में राज्य सरकार को तबादलों से रोक हटाए 15 घंटे भी नहीं हुए कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आबकारी विभाग के तबादलों पर रोक लगा दी है. आयोग ने यह रोक बिना अनुमति तबादले करने के चलते लगाई गई है. आयोग ने 44 आबकारी सेवा के अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई है.