जयपुर. 3 मार्च वर्ल्ड हियरिंग डे के रूप में मनाया जाता है और नवजात बच्चों में हियरिंग टेस्ट और कोकलियर इंप्लांट की जागरूकता को लेकर जयपुर में साइक्लोथोन का आयोजन किया. जहां साइकिल रैली निकाली गई. मेडिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 20 और 40 किलोमीटर की साइकिल रैली आयोजित की गई, जिसका मुख्य मकसद हियरिंग से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक करना था.
यह भी पढ़े: नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग, एक जवान के पैर में लगी गोली
कार्यक्रम के आयोजक और सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहनीश ग्रोवर ने बताया कि 3 मार्च वर्ल्ड हियरिंग डे के रूप में बनाया जाता है और इसी क्रम में एक साइकिल रैली जयपुर में आयोजित की गई है जिसमें करीब 180 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
यह भी पढ़े:धौलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 9 घायल
इस रैली का मुख्य मकसद ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता, नवजात बच्चों का हियरिंग टेस्ट और कोकलियर इंप्लांट्स है ताकि जो बच्चे जन्म से सुन नहीं सकते उनमें हियरिंग की समस्या को जल्द से जल्द पहचाना जाए और समय रहते इसका इलाज किया जाए. कार्यक्रम के दौरान इस साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी गई.