जयपुर. साइबर ठगों ने इन दिनों लोगों को नए तरीके से अपने ठगी का शिकार बनाना शुरू किया है. अब साइबर ठग लोगों को क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं. भारत में क्रिप्टो करंसी पर बैन होने के चलते ठगी का शिकार हो रहे लोग पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करवा रहे हैं. क्रिप्टो करेंसी में लाखों रुपए इन्वेस्ट कर ठगी का शिकार हो रहे लोग साइबर एक्सपर्ट की मदद ले रहे हैं.
साइबर ठग लोगों को बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर 2 गुना और 3 गुना तक मुनाफा कमा कर देने का झांसा दे रहे हैं. इसके लिए साइबर ठगों ने बिटकॉइन व विभिन्न क्रिप्टो करेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट से मिलती-जुलती नकली वेबसाइट तैयार की है. जिसको साइबर ठगों की पूरी टीम ऑपरेट करती है.
पढ़ें- SMS अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, मांगें नहीं माने जाने तक नहीं देंगे सेवाएं
बता दें कि जिस व्यक्ति को बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता है उससे पहले छोटी राशि बिटकॉइन में निवेश कराई जाती है. फिर साइबर ठगों की टीम निवेश की गई राशि को कुछ ही घंटों के अंदर 3 गुना या उससे भी अधिक मुनाफे के साथ दर्शाने लगती है. जिसे देखकर रुपए इन्वेस्ट करने वाला व्यक्ति लालच में आकर लाखों रुपए इन्वेस्ट कर देता है और फिर उस राशि को साइबर ठग हड़प लेते हैं. वहीं, साइबर ठगों की ओर से फेक वेबसाइट का संचालन भारत से बाहर दूसरे देशों में किया जाता है. ऐसे में ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकता है.