ETV Bharat / city

राजधानी में साइबर ठग सक्रिय, अलग-अलग तरीकों से बना रहे लोगों को अपना शिकार - ऑनलाइन ठगी

राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं. गुरुवार को राजधानी में साइबर ठगी के 3 प्रकरण सामने आए, जिसमें ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.

Cyber ​​thugs active in Jaipur, राजस्थान समाचार
राजधानी में साइबर ठग सक्रिय
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 2:06 PM IST

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं. गुरुवार को राजधानी में साइबर ठगी के 3 प्रकरण सामने आए, जिसमें ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.

बता दें, साइबर ठगी का पहला प्रकरण प्रताप नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर लोगों को सोशल मीडिया पर लिंक भेज कर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठग की ओर से सस्ते में इंश्योरेंस करने के नाम पर लोगों को लिंक भेजे गए और लिंक पर क्लिक कर पेमेंट करने को कहा गया. इस प्रकार से सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः डेजर्ट नाइट- 21ः आज आसमान में ताकत दिखाएंगे राफेल, कांपेंगे दुश्मन देश

वहीं, पेमेंट करने के बाद भी जब इंश्योरेंस से संबंधित कोई भी दस्तावेज ठगी के शिकार हुए लोगों के पास नहीं पहुंचे, तो उन्होंने इंश्योरेंस करने वाली कंपनी के कार्यालय पहुंचकर जानकारी मांगी, तब उन्हें उनके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार की तरफ से प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि ठगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

वीडियो वायरल करने की धमकी दे ठगी

ठगी का दूसरा मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने भोरसिंह नाम के युवक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक मोबाइल डेटिंग ऐप के जरिए उसे भोरसिंह नामक एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए अश्लील वीडियो दिखाए और वीडियो देखते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद भोरसिंह की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 4 हजार रुपए खाते में डलवाए गए और 2 लाख रुपए की मांग की गई. जिस पर पीड़ित ने विद्याधर नगर थाने में भोरसिंह के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः आज पंचतत्व में विलीन होंगे गजेंद्र सिंह शक्तावत, सचिन पायलट समेत सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

एलआईसी के नाम पर ठगी

एलआईसी के नाम पर ठगी का तीसरा प्रकरण सदर थाना इलाके में सामने आया है जहां पर एलआईसी के नाम पर सुमित सिंह के साथ ठगी की गई है. प्रकरण को लेकर पीड़ित की ओर से सदर थाने में गुंजन और निर्मला नामक दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि गुंजन और निर्मला नामक महिलाओं ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर लुभावनी स्कीम का झांसा देकर एलआईसी के नाम पर चेक और डीडी ले लिए लेकिन उसके बाद में उसके पास एलआईसी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं आया. जिस पर पीड़ित ने जब एलआईसी कार्यालय जाकर पड़ताल की तो उस नाम के कोई भी एजेंट होना नहीं पाया गया. वहीं ठगों की ओर से पीड़ित व्यक्ति ने दिए चेक को भरकर बैंक में लगाया गया जो कि बाउंस हो गए और जब इसका नोटिस कोर्ट से पीड़ित के पास आया तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं. गुरुवार को राजधानी में साइबर ठगी के 3 प्रकरण सामने आए, जिसमें ठगों ने अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है.

बता दें, साइबर ठगी का पहला प्रकरण प्रताप नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर लोगों को सोशल मीडिया पर लिंक भेज कर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. ठग की ओर से सस्ते में इंश्योरेंस करने के नाम पर लोगों को लिंक भेजे गए और लिंक पर क्लिक कर पेमेंट करने को कहा गया. इस प्रकार से सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया.

यह भी पढ़ेंः डेजर्ट नाइट- 21ः आज आसमान में ताकत दिखाएंगे राफेल, कांपेंगे दुश्मन देश

वहीं, पेमेंट करने के बाद भी जब इंश्योरेंस से संबंधित कोई भी दस्तावेज ठगी के शिकार हुए लोगों के पास नहीं पहुंचे, तो उन्होंने इंश्योरेंस करने वाली कंपनी के कार्यालय पहुंचकर जानकारी मांगी, तब उन्हें उनके साथ हुई ठगी का पता चला. जिसके बाद इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार की तरफ से प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि ठगों ने एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

वीडियो वायरल करने की धमकी दे ठगी

ठगी का दूसरा मामला विद्याधर नगर थाना इलाके में सामने आया है, जहां पर मुकेश कुमार नामक व्यक्ति ने भोरसिंह नाम के युवक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक मोबाइल डेटिंग ऐप के जरिए उसे भोरसिंह नामक एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए अश्लील वीडियो दिखाए और वीडियो देखते हुए उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद भोरसिंह की ओर से रिकॉर्ड किए गए वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 4 हजार रुपए खाते में डलवाए गए और 2 लाख रुपए की मांग की गई. जिस पर पीड़ित ने विद्याधर नगर थाने में भोरसिंह के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः आज पंचतत्व में विलीन होंगे गजेंद्र सिंह शक्तावत, सचिन पायलट समेत सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

एलआईसी के नाम पर ठगी

एलआईसी के नाम पर ठगी का तीसरा प्रकरण सदर थाना इलाके में सामने आया है जहां पर एलआईसी के नाम पर सुमित सिंह के साथ ठगी की गई है. प्रकरण को लेकर पीड़ित की ओर से सदर थाने में गुंजन और निर्मला नामक दो महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है. पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि गुंजन और निर्मला नामक महिलाओं ने खुद को एलआईसी एजेंट बताकर लुभावनी स्कीम का झांसा देकर एलआईसी के नाम पर चेक और डीडी ले लिए लेकिन उसके बाद में उसके पास एलआईसी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं आया. जिस पर पीड़ित ने जब एलआईसी कार्यालय जाकर पड़ताल की तो उस नाम के कोई भी एजेंट होना नहीं पाया गया. वहीं ठगों की ओर से पीड़ित व्यक्ति ने दिए चेक को भरकर बैंक में लगाया गया जो कि बाउंस हो गए और जब इसका नोटिस कोर्ट से पीड़ित के पास आया तब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.