जयपुर. साइबर ठग लगातार अलग-अलग नामी अधिकारियों की फोटो का गलत इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास (Cyber Fraud Case in Jaipur) कर रहे हैं. ठग व्हाट्सएप पर फेक प्रोफाइल बना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से धनराशि और गिफ्ट वाउचर की मांग कर रहे हैं. इस बार साइबर ठगों ने सिंघम के नाम से मशहूर एसीबी एडीजी दिनेश एमएन की फोटो का इस्तेमाल करते हुए व्हाट्सएप पर फेक प्रोफाइल बनाया और विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों से गिफ्ट वाउचर व धनराशि की मांग कर रहे हैं.
हालांकि सूझबूझ के चलते अब तक कोई भी व्यक्ति साइबर ठगों का शिकार नहीं हुआ है और साथ ही समय रहते इसकी जानकारी एडीजी दिनेश एमएन को भी दे दी गई. इसके बाद दिनेश एमएन ने भी सभी लोगों से उनके नाम से किसी भी तरह की धनराशि या गिफ्ट वाउचर मांगे जाने पर मैसेज का रिप्लाई नहीं करने और साथ ही उस नंबर को ब्लॉक करने के लिए अपील की है.
ऐसे कर रहे गिफ्ट वाउचर और धनराशि की मांग- साइबर ठगों ने 8839060836 नंबर का प्रयोग करते हुए एडीजी दिनेश एमएन की फोटो लगा व्हाट्सएप पर फेक प्रोफाइल क्रिएट की है. साथ ही विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर स्वयं को मीटिंग में व्यस्त बता धनराशि और गिफ्ट वाउचर की मांग कर रहे हैं. जैसे ही विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को ठगों के मैसेज प्राप्त हुए तो एक बार एडीजी दिनेश एमएन की फोटो लगी देख वह लोग भी चकित रह गए, लेकिन जब उन्होंने नंबर देखा तो वह एडीजी दिनेश एमएन का न होकर किसी अन्य व्यक्ति का निकला. जिस पर इसकी सूचना एडीजी दिनेश एमएन को दी गई और उन्होंने इस बारे में जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से बात कर ठगों का पता लगाने के लिए कहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल नंबर के आधार पर ठगों का पता लगाने में जुट गई है.