जयपुर. राजधानी में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से शहर में शातिर साइबर ठगों ने एक युवक के बैंक खाते से ट्रांजैक्शन कर 99 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.
ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने विशेष अपराध व साइबर थाना जयपुर में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया है कि, अज्ञात शख्स ने उसके बैंक खाते से पांच ट्रांजैक्शन कर 99 हजार रुपये निकाल लिए, जबकि उसके पास किसी तरह का लिंक या कॉल नहीं आया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक प्रबंधन से जानकारी ली है. पुलिस ने तकनीकी सेल की सहायता से मामले की जांच शुरू की है.
पढ़ें. प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना
जांच अधिकारी इमीचंद ने बताया कि, पीड़ित के बैंक अकाउंट से 14 फरवरी को 99 हजार रुपये पांच ट्रांजैक्शंसनों में निकाले गए हैं. रिपोर्ट में पीड़ित ने किसी प्रकार के ओटीपी और लिंक आने का जिक्र नहीं किया है. वैसे बिना ओटीपी और बिना लिंग शेयर किये पैसे निकालना संभव नहीं है. अब जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल साइबर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर इमीचंद ने बताया कि ज्यादातर लोगों के पास में कॉल आती है और उनसे बैंक डिटेल लेकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. इसके लिए बैंक उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है कि वह बैंक से संबंधित पर्सनल डिटेल्स शेयर नहीं करें. ग्राहक के जागरूक होने से साइबर ठगी की घटनाओं पर भी अंकुश लग सकेगा.